कानपुर21अगस्त*मारपीट में घायल युवक का इलाज के दौरान मौत
दो दिन पहले हुई थी मारपीट गैर इदादत हत्या की रिपोर्ट दर्ज
शिवराजपुर/17 जुलाई की देर रात मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल होने के बाद घायल अवस्था में पड़े युवक ताराचंद्र को परिजन आनन फानन शिवराजपुर सीएचसी लेकर पहुंचे थे।डॉक्टरों ने उपचार कर घर भेज दिया था।
कपूरपुर गांव निवासी रामनरेश पुत्र श्रीराम ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया की 17 जुलाई को किसी बात को लेकर उनके भाई ताराचंद्र 45 वर्ष से गांव के ही रहने वाले अवधेश व उनके तीनो पुत्र ब्रजेश नन्हे विक्की से विवाद हो जानें से उनके भाई को पिता पुत्रों ने मिलकर ताराचंद्र को अधमरा कर दिया था।डेढ़ लाख रुपए का भी मामला दब गया।रामनरेश का पूरा परिवार दिल्ली में काम करता है 17 जुलाई के अपनी पत्नी के हाथो से बलकट पर रखी खेती को छुड़ाने के लिए दिल्ली से डेढ़ लाख रुपए भेजे थे आरोपी वो भी लेकर फरार हो गए।ताराचंद्र के हाथो में डेढ़ लाए रुपए पहुंच चुके थे।
शनिवार सुबह ताराचंद्र की अचानक हालत बिगड़ी थी परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे थे जहा डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया था।रास्ते में कुछ दूरी तक लेकर पहुंचे ही थे तब तक ताराचंद्र की मौत हो चुकी थी।परिजनों ने शिवराजपुर सीएससी में शव रखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे
बिल्हौर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार शिवराजपुर पुलिस चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिजनों को सीओ ने समझा-बुझाकर शांत कराया था शव को पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।पीएससी सर्वितम बल को थाने के बाहर और मृतक के गांव में तैनात किया गया था।उधर ताराचंद्र की पत्नी कई सालो से ताराचंद के साथ नही रहती थी ताराचंद्र के चार संतान जिनमे दो पुत्र अनुराग व मोहित है दो बेटियां थी जिनका विवाह हो चुका है।थाना प्रभारी ने बताया के एक युवक को हिरासत में लिया गया था जल्द ही अन्य आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी।
क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर गैर इदादत हत्या की धाराएं बढ़ाई गई है।आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग