October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर20फरव5*“इन्वेस्ट ऑन योर लाइफ - डिविडेंड, हेल्थ, हैप्पीनेस, ह्यूमर”पर एक परस्पर संवादात्मक सत्र

कानपुर20फरव5*“इन्वेस्ट ऑन योर लाइफ – डिविडेंड, हेल्थ, हैप्पीनेस, ह्यूमर”पर एक परस्पर संवादात्मक सत्र

कानपुर20फरव5*“इन्वेस्ट ऑन योर लाइफ – डिविडेंड, हेल्थ, हैप्पीनेस, ह्यूमर”पर एक परस्पर संवादात्मक सत्र

दिनांक 19 फरवरी, 2023 को मर्चेंट्स चेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश की हेल्थ एंड लाइफ स्टाइल कमेटी द्वारा इन्वेस्ट ऑन योर लाइफ – डिविडेंड, हेल्थ, हैप्पीनेस, ह्यूमर पर एक परस्पर संवादात्मक सत्र आयोजित किया। आयोजित किये गए संवादात्मक सत्र के मुख्य-वक्ता डॉ. अवध दुबे, कानपुर के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ, प्रेरक वक्ता एवं चेम्बर के सदस्य तथा सत्र के कोऑर्डिनेटर के रूप में साक्षी भरतीया, सोनल अग्रवाल, कनिका खन्ना, धीरज चुघ उपस्थित थे जिन्होंने जीवन को विभिन्न आयामों को कई तरह से प्रभावित करने वाले मुद्दों पर अपना विचार प्रस्तुत किया ।
डॉ. अवध दुबे जी ने सत्र की शुरुआत करते हुए बताया की प्रत्येक वर्ष भारत सरकार द्वारा यूनियन बजट पेश किया जाता है जिसमें सरकार मुख्यता वित्तीय वर्ष में अर्जित आय किए गए व्यय के साथ-साथ अभी वित्तीय वर्ष में होने वाले निवेश, एवं उससे होने वाली आय का संपूर्ण आंकड़ा पेश करती है। प्रत्येक देश का प्रत्येक संस्थान द्वारा यही काम प्रत्येक वर्ष किया जाता है कि कहां इन्वेस्ट करें और प्रॉफिट में परिवर्तित हो जाए।
… लेकिन हम अपनी जिंदगी के पलों पर कभी इन्वेस्ट करने का विचार नहीं करते कि हमारी जिंदगी का प्रत्येक पल की उत्पदकता खुशियों भरी हो जाए।…
जिंदगी का प्रत्येक पल डिविडेंड, हेल्थ, हैप्पीनेस, ह्यूमर पर आधारित है जो स्वस्थ जीवन शैली को नया आयाम देकर व्यक्ति में आत्म संतुष्टि एवं आंतरिक शांति का भाव स्थापित करता है।
वसुधैव कुटुंबकम, कार्य क्षेत्र के प्रभाव से स्वास्थ्य के डगमगाने और रिश्तों में बढ़ती दूरियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा जीवन एक सुनहरे सफर से शुरू होता है तो यह जिम्मेदारी हमारी ही है कि आगे के रास्ते पर भी हम एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सके। जीवन में तनाव की कमीं नहीं है जैसे व्यक्तिगत जीवन का तनाव, कभी कोरोना का तनाव तो कभी दुनिया में चल रहे युद्ध का तनाव। हमारी संस्कृति एवं प्रकृति ने हमें जीवन दिया जिसमें हमारी lifestyle हावी हो गई और हमें lifestyle disease ने घेर लिया। इस तनाव और व्यस्त जीवन शैली में हम बहुत कुछ खोते जा रहे हैं, जिसका अनुमान होने में बहुत देर हो गई है पर अभी भी समय है, समय और ऊर्जा के संयुक्त और सकारात्मक प्रयास से इसे ठीक किया जा सकता है। अब जीवन में विकल्प नही बल्कि संकल्प की बारी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से डॉ. दुबे ने समाज के हर परिवार को एक नई दिशा प्रदान करने की कोशिश की। वो इस समाज में एक नई ऊर्जा का प्रवाह की कामना की। उन्होंने समाज से ये अपील की कि कार्य के तनाव से बाहर आकर परिवार समाज में संतुलन बनाएऔर जीवन के उन छोटे-छोटे जो शायद कई पलों को मिलाकर एक बड़े पल का निर्माण करते है, पर निवेश करें जो आपके साथ औरों के जीवन में भी खुशियों, अच्छे स्वास्थ्य एवं सकारात्मक जीवन शैली का प्रभाव स्थापित कर सके और जीवन को समग्र रूप से संतुष्ट-सुखी रखे, वास्तव में यही उत्पादकता एक व्यक्ति को प्राप्त हुआ सच्चा रिटर्न कहलाता है।

सत्र की मध्य में चैम्बर परिपाटी अनुसार चैम्बर परिवार से जुड़े नए सदस्यों श्री सुभाष चंद्र गंगवार, श्री मनीष संतवानी एवं श्री राज कुमार अग्रवाल को मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश का सदस्यता प्रमाणपत्र (मेम्बरशिप सर्टिफिकेट) एवं “चैम्बर सदस्य अंकित” लापेल देकर सम्मानित किया गया।

सत्र का संचालन चैम्बर के सचिव – श्री महेंद्र नाथ मोदी ने एवं धन्यवाद प्रस्ताव श्री विमल झाझरिया ने ज्ञापित किया।

सत्र में मुख्य रूप से डॉ. आई.एम. रोहतगी, श्री मुकुल कुमार टंडन, श्री गुलशन धूपर, श्री राजीव किशोर भरतीया, श्री दिलीप अग्रवाल, एवं चैम्बर के अन्य सदस्य अपने परिवारीजनों के साथ उपस्थित थे।

Taza Khabar