October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर20अप्रैल*मेथोडिस्ट स्कूल, कैन्ट में 8वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई

कानपुर20अप्रैल*मेथोडिस्ट स्कूल, कैन्ट में 8वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई

कानपुर20अप्रैल*मेथोडिस्ट स्कूल, कैन्ट में 8वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

कानपुर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक

आज दिनांक 20.04.23 को प्रातः 7:30 से 9:00 बजे तक मेथोडिस्ट स्कूल, कैन्ट में 8वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया की यातायात का संचालन 5 E के द्वारा किया जाता है *E- Engineering E- Education E- Enforcement E- Emergency care E- Environment*

*क्या-क्या जानकारियां दी गयी-*
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की क्या उम्र है, कैसे बनाया जा सकता है, वाहन चलाते समय सुरक्षा के मानक जैसे हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर चलने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें एवं ओवर स्पीड तथा स्टंट बाजी करने पर सजा के प्रावधान के बारे में बताया गया और यह सभी बच्चों से अनुरोध किया गया कि अपने अभिभावकों से कहे कि जब तक दो हेलमेट नहीं होंगे तब तक बाइक में हम नहीं बैठेंगे इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन से अनुरोध किया कि सभी बच्चों और अभिभावकों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें जिससे वाहनों की संख्या कम हो और प्रदूषण भी कम हो। हम यातायात नियमों के बारे में इसलिए बताते हैं कि सबसे कीमती चीज हमारा जीवन है इस जीवन को हम कैसे सुरक्षित रखें यही हमारा मुख्य उद्देश्य है और इसलिए हम सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हैं।

Taza Khabar