December 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर2अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

कानपुर2अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[02/10, 12:09 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ
मुख्यमंत्री ने देवरिया में हुई घटना पर गहरा दुःख किया व्यक्त

सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त

मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री जी ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता के दिए निर्देश

सीएम योगी ने एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्यवाही के दिए निर्देश
[02/10, 12:27 pm] +91 96530 95788: *देवरिया:पूर्व जिला पंचायत सदस्य और दो मासूम समेत छह लोगों की हत्या*

*जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, 5 को गोली मारी, एक का गला काटा, सनसनीखेज वारदात से हड़कंप*

*रुद्रपुर में दो पक्षों में लंबे समय से चल रहा था जमीन का विवाद*

*जमीन विवाद में सत्य प्रकाश दुबे के परिवार पर किया गया हमला*
*सत्य प्रकाश, पत्नी समेत परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या*
*हत्याकांड को अंजाम देने आए प्रेमचंद यादव के भी मारे जाने की सूचना*

देवरिया : रुद्रपुर के पास फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस पहुंची है।
पुलिस छानबीन में जुटी है। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर चीख-पुकार मची है। गांव में तनाव का माहौल है। घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी भेजी जा रही है। छह लोगों की हत्या की खबर ने पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया है।घटना की सूचना मिलते ही आधा दर्जन थानों की पुलिस गांव में पहुंची है। डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। माहौल को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है। 6 लोगों की हत्या के बाद से गांव में आक्रोश फैला हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी संकल्प शर्मा ने आसपास के थानों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। वे खुद घटनास्थल पर रवाना हुए। डीएम अखंड प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे।
*इनकी हुई है हत्या*

सत्यप्रकाश दूबे (54) पुत्र जनार्दन दूबे
किरन दूबे (52) पत्नी सत्यप्रकाश दूबे
सलोनी (18) पुत्री सत्यप्रकाश दूबे
नंदिनी (10) पुत्री सत्यप्रकाश दूबे
गांधी (15) पुत्र सत्यप्रकाश दूबे
प्रेम यादव (50) पुत्र रामभवन यादव

*इन्हें किया गया रेफर*
अनमोल (8) पुत्र सत्यप्रकाश दूबे
[02/10, 12:28 pm] +91 96530 95788: लखनऊ

देवरिया के रुद्रपुर में 6 लोगों की हत्या मामला

मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे हैं घटना की मॉनिटरिंग

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से ले रहे जानकारी

CM रुद्रपुर हत्याकांड की पल-पल की जानकारी ले रहे

सीएम योगी ने अफसरों को दिया सख्त निर्देश

दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए

घायलों का समुचित इलाज कराया जाए – सीएम

पुलिस शांति व्यवस्था को बनाए रखे – सीएम योगी

मृतकों के परिजनों की आर्थिक मदद के निर्देश

सीएम योगी ने देवरिया में हुई घटना पर दुख जताया

मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

ADG, कमिश्नर और आईजी को मौके पर पहुंचने के निर्देश.
[02/10, 12:30 pm] +91 97936 85736: ब्रेकिंग,
कानपुर

*बैंक खातों में अनिवार्य हुई एनपीसीआई ई केवाईसी व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित जनसेवा केंद वसूल रहे अनाफ शनाफ पैसा,*

प्रशानिक जांच पडताल के अछुते, जनसेवा केद संचालकों की खूब बल्ले बल्ले,

*जनसेवा केंद्रों पर इन दिनों एनपीसीआई – ई केवाईसी के नाम पर मची खुलेआम लूट, जो प्रक्रिया पूरृणर्तया निशुल्क है, इसके बावजूद भी किसी किसी जनसेवा केंद पर बैंक खातों में एनपीसीआई ई केवाईसी आधार लिंक के नाम सौ से दौ रूपये बैंक ग्राहकों को मजबूरीवश केंद संचालकों को देने पड रहे हैं,*

ऐसी मंहगाई एवं सरकारी तंत्रकी उदासीनता व लचर व्यवस्था में बैंक ग्राहकों को मजबूरीवश पैसे देने पड रहे,

*बिना जांच एवं पड़ताल व विना लगाम के धड्डले से अनाधिकृत संचालित हो रहे जनसेवा केंद्रों पर जिले के अधिकारियों की नहीं पहुंच पा रही अभी तक कोई भी नजर,*

शासन स्तर से बैक खातों में अनिवर्य रुप से लागू हुई हर सरकारी योजनाओं में एनपीसीआई ई- केवाईसी व्यवस्था को लेकर विभागीय अधिकारियों व जनसेवा केंद्र संचालकों की इन दिनों बल्ले बल्ले,

*सरकारी योजनाओं पीएम किसान, पेंशन, गैस सब्सिडी, मनरेगा पैसा, स्कूली बच्चों इत्यादि के खातों में स्थानांतरित होने वाली सरकारी धनराशि में
एनपीसीआई ई केवाईसी व्यवस्था अनिवार्य होना, क़ृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, व बैंक इत्यादि खाता लाभार्थियों के लिए नासूर बन कर रह गई,*

वहीं आम जनता की बेहद मज़बूरियों का आज कल अनाधिकृत धड्डले से संचालित जनसेवा केंद्रों पर अनाप शनाप वसूली का खामियाजा भुगतने पर लाभार्थी विवश हैं,
[02/10, 12:31 pm] Monu shivrajpur: जौनपुर

*बीजेपी विधायक ने दुबई में आसमान से लगाई छलांग..*

*जौनपुर जिले के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा द्वारा दुबई में 14000 फीट की ऊंचाई से हवा में लगाई छलांग।*

*वैसे नेता जी एक और रिकार्ड बनाया, 14 हजार फीट पर भाषण देने का.*
[02/10, 12:31 pm] +91 95571 84014: *BREAKINGदेवरिया में एक परिवार के 6 लोगों की हत्या*

जमीनी विवाद में वारदात, घर के बाहर गोली मारीं मृतकों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी शामिल है
घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के साथ ही पीएसी मौके पर पहुंच गई है।
देवरिया जिले में बड़ी वारदात हुई। यहां एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जमीनी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। सोमवार सुबह घर के बाहर ही सभी की गोली मारकर हत्या की गई है। पूरी घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र के निकट फतेहपुर गांव की है।
वारदात के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। घटना को लेकर छानबीन की जा रही है। पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। घटनास्थल पर चीख- पुकार से पूरा गांव में मातम का माहौल है। मृतकों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी शामिल है।

एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी भेजी जा रही है।
[02/10, 2:08 pm] +91 73556 08889: कानपुर ब्रेकिंग

नशेबाज बाइक सवारों ने मारी राह चलती युवती को टक्कर

युवती हुई गम्भीर रुप से घायल,अस्पताल में कराया गया भर्ती

मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों नशेबाजों को हिरासत में लिया,पूछताछ जारी

बिठूऱ के रहने वाले है नशेबाज दबंग,छुड़ाने के लिए जोड़ तोड़ अभी भी जारी

कल्यानपुर थानाक्षेत्र के क्रॉसिंग का मामला
[02/10, 3:21 pm] Monu shivrajpur: कानपुर। *मीडिया अपडेट-रावतपुर*
आज दिनांक 2/10/2023 को थाना क्षेत्र रावतपुर स्थित पक्का तालाब मस्वानपुर में डूबने वाले व्यक्ति की पहचान अनूप गौतम पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार निवासी कल्याणपुर खुर्द नारा पेट्रोल पंप के सामने गली में (किराएदार) थाना कल्याणपुर के रूप में हुयी है। मृतक की बहन आंचल गौतम पत्नी सोनेलाल गौतम ने पहचान की है तथा बताया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ रहता था मृतक के शव की कार्यवाही पंचायतनामा पूर्ण कराकर वास्ते पी एम मोर्चरी भेजा गया है मौके पर स्थिति सामान्य है।
[02/10, 3:22 pm] Monu shivrajpur: Kanpur

*मीडिया अपडेट-चकेरी*
थाना क्षेत्र चकेरी में पार्षद और दुकानदार के विवाद के प्रकरण में दोनो पक्षों को थाने बुलाया गया था, दोनो पक्षों ने सुलह समझौता दाखिल किया है, कोई भी पक्ष पुलिस कार्यवाही नहीं चाहता है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.