*कानपुर19सितम्बर* परिस्थितियों में महिला का मिला शव हत्या का आरोप*
एंकर :- संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक महिला का शव घर की चारपाई पर पड़ा मिला,वही मामले की जानकारी होने के दौरान मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा, बताते चले कि मृतका प्रीति परास गाव के मजरा धमना की रहने वाली है, प्रीति का विवाह गिरसी गाव में रहने वाले शिवम के साथ एक वर्ष पहले हुयी थी , वही शनिवार सुबह मृतका का शव चारपाई पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा देख पूरे परिवार में हड़कंप मच गया,ससुराल पक्ष ने घटना की जानकारी पुलिस व मृतका के परिजनों को दी. वही मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा, मृतका के परिजनों के अनुसार विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष आये दिन पैसो की मांग किया कर प्रीति को प्रताड़ित किया करते थे,बीते दिन भी ससुरालजनों ने फ़ोन करने के दौरान गाड़ी व पैसो की मांग की थी,जिस पर मायके पक्ष ने असमर्थता जताते हुए अपनी बात कहि,हालांकि सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की जाच करते हुए मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ओर मृतका के पति शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,फिलहाल पुलिस मामले की जाच करने में जुटी हुई है

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*