मैत्री की स्थापना पूर्णतः स्वरोजगार सृजन की अवधारणा पर है आधारित
कानपुर देहात 19 मई 2022
जनपदीय शाखा उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद् जनपद के गौ एवं महिषवंशीय पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान की सुविधाएँ पशुपालकों के द्वार तक उपलब्ध कराते हुए कृत्रिम गर्भाधान आच्छादन को उत्तरोत्तर बढ़ाने के ध्येय से कार्यरत है। पशुपालकों के द्वार पर कृत्रिम गर्भाधान सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशन अन्तर्गत जनपद-कानपुर देहात से नवीन स्वरोजगारी मैत्री (मल्टी परपस ए0 आई0 टैक्निशियन इन रूरल इण्डिया) का ऑनलाइन चयन करते हुए 35 मैत्री जिसमें सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग-29,एस0 सी0-06 को 03 माह का प्रशिक्षण प्रदान कर इन्हें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित किया जाना लक्षित है। मैत्री आवेदन से सम्बन्धित आवेदन-पत्र,नियम व शर्ते,आवेदन पत्र का प्रारूप ऑनलाइन पोर्टलhttps://maitriupldb.in पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 10.06.2022 को रात्रि 12 बजे तक निर्धारित है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला प्रबन्धक उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद कानपुर देहात/ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात डा0 देवकी नन्दन लावनियां ने बताया कि मैत्री की स्थापना पूर्णतः स्वरोजगार सृजन की अवधारणा पर आधारित है तथा चयनित एवं प्रशिक्षित मैत्री का किसी भी स्थिति में शासकीय सेवा में संविलियन का कोई अधिकार नही होगा। उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद् द्वारा जारी ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन हेतु कोई शुल्क देय नही है अर्थात् यह पूर्णतः निशुल्क है। यदि कोई अन्य संस्था इस प्रकार के आवेदन-पत्र जारी कर कोई शुल्क मांगता है, तो इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद की नहीं होगी। यदि किसी आवेदक द्वारा किसी अन्य भ्रामक पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जाता है तो भी उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद इसके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं होगा। मैत्री चयन हेतु केवल उपरोक्त वर्णित ऑनलाइन पोर्टल https://maitriupldb.in पर ही आवेदन मान्य है। ऑनलाइन आवेदन किसा भी दशा में स्वीकार नहीं किये जायेगें। अवधेश मिश्रा इंडिया आज तक लाइव टीवी आप की आवाज
[5/19, 19:55] +91 99194 65137: *कानपुर देहात ब्रेकिंग*
अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर क्षेत्रधिकारी अकबरपुर ने खनन माफियाओं के एक डम्फर को पकड़ा,
पुलिस को देखकर खनन माफिया डम्फर लेकर मौके से रहे थे भाग,
पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे डम्फर को मौके से पकड़ा,
स्थानीय पुलिस खनन माफियाओं को बचाने में जुटी, तीन दिन बाद भी खनिज विभाग को नही भेजी रिपोर्ट,
अकबरपुर तहसील के सूरजपुर गांव के पास भारी मात्रा में किया जा रहा था मिट्टी का अवैध खनन,
थाना गजनेर क्षेत्र की पांमा चौकी का मामला ।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें