May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर19दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कानपुर19दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[19/12, 10:59 am] Monu Shivrajpur Villhaur: कानपुर।मीडिया अपडेट
*ग्राम पहेवा, भीतरगांव थाना साढ़, कानपुर नगर में घटी दुखद घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए साढ़ थानें में मुकदमा अपराध संख्या 267/23 अन्तर्गत धारा 147,148,149,323,504,427,395,295,295A,336 भादवि व SC/ST ACT. (3(2) (V) ), (3(1)(द) ) , 3(1)(ध) ) का दर्ज किया गया है, तथा इसमें तेजी से विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। घटना की जांच स्वयं पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा अपने निर्देशन में करवाई जा रही है। इस गम्भीर घटना में शामिल सभी आरोपियों की शीघ्रताशीघ्र गिरफ्तारी एवं प्रभावी , निरपेक्ष व वस्तुनिष्ठ विवेचना हेतु पुलिस कार्यवाही जारी है।घटनास्थल पर तथा उसके आस-पास बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं पीएसी का व्यवस्थापन किया गया है , एवं वरिष्ठ अधिकारी स्वयं सम्पूर्ण प्रकरण को देख रहे है । पुलिस प्रशासन के द्वारा स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से पूज्य संत श्री रविदास जी की नई प्रतिमा भी लाई गई है, जिसे स्थापित किया जा रहा है।*
[19/12, 11:03 am] Monu shivrajpur: *शर्मनाक-निंदनीय-असहनीय!महिला ही महिला की दुश्मन*

वायरल वीडियो बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म-५ का है, महिला यात्री से महिला टीटीई बदसुलूकी करते-थप्पड़ मारते-घसीटते हुए ले जाते दिख रही है, वीडियो में अन्य यात्री टीटीई की इस ज्यादती से व्यथित प्रतीत हो रहे हैं.

इन मनबढ़-थप्पड़बाज टीटीई को उचित सबक सिखाएं भविष्य में ऐसी लज्जाजनक घटना की पुनरावृत्ति पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी करें
[19/12, 11:51 am] +91 98898 56609: कानपुर ब्रेकिंग

सूखने लगी किसानों की गेहूं की फसले

सिंचाई विभाग द्वारा समय से नहर वा राजबहो की नहीं कराई गई सफाई जिसके चलते नहीं मिला किसानो को सरकारी पानी का समय से लाभ

समय से नहीं छोड़ा गया सिंचाई विभाग द्वारा पानी नहरों व रजबहो में

सरकार के बड़े-बड़े वादों की खुलने लगी पोल प्रशासनिक अमले द्वारा नहीं कराया जा रहा समय से पालन

किसानो की हितैषी कहे जाने वाली सरकार उनके जनप्रतिनिधियों द्वारा भी नहीं लिया जा रहा संज्ञान

किसान प्राइवेट नलकूपों से महंगे दामों पर पानी लेने को मजबूर गेहूं की सिंचाई के लिए

किसानों ने की मांग अपने छेत्री सांसद व विधायक से सरकार द्वारा जल्द उपलब्ध कराया सरकारी पानी नहरों वा रजबहो में

सरकार का उद्देश्य किसानों के खेत खेत तक पहुंचाया जाएगा पानी नहीं मिल रहा लाभ किसानों को सरकारी पानी का

अगर समय से नहीं मिला किसानो को सरकारी पानी का लाभ तो आगे लोकसभा चुनाव में किसानों का झेलना पड़ेगा विरोध प्रत्याशियों को

बिल्हौर तहसील क्षेत्र के कोने-कोने में सूखने लगी किसानो की गेहूं की फसले सरकारी पानी न मिलने से
[19/12, 11:52 am] +91 95061 47521: अयोध्या

कौशलपुरी कॉलोनी में चल रहा देह व्यापार का कारोबार

देह व्यापार में संलिप्त 4 महिलाएं,4 युवक गिरफ्तार

नगर कोतवाली की पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में 63 वर्षीय महिला भी शामिल है

किराए के मकान में चल रहा था देह व्यापार का कारोबार

अयोध्या शहर के कौशलपुरी कॉलोनी का मामला
[19/12, 11:52 am] +91 95061 47521: *चीन में भूकंप के जोरदार झटके*

*चीन के गांसु प्रांत में भूकंप के झटके, 111 की मौत,200 से ज्यादा लोग घायल, रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई भूकंप की तीव्रता*

*भूकंप से चीन में बड़ी तबाही, 111 लोगों के मारे जाने की खबर*
[19/12, 11:52 am] +91 95061 47521: देहरादून
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले धनराशि जुटाएगी
पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए ‘डोनेट फॉर देश’ कैंपेन चलाएंगे
कांग्रेस की स्थापना को इस साल 138 साल पूरे हो रहे हैं
कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है
[19/12, 1:04 pm] Monu shivrajpur: *संसद में निलंबित सांसदों की संख्या ने शतक लगाया*

लोकसभा से आज 50 और सांसद निलंबित किए गए

इसी के साथ अब कुल निलंबित सांसदों की संख्या हो गई है 142

लोकसभा से अब तक कुल 96 और राज्यसभा से कुल 46 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है
[19/12, 1:04 pm] Monu shivrajpur: *यूपी कैबिनेट*

*20 प्रस्ताव आए थे, जिनमें से 19 प्रस्ताव को सहमति मिली।*
[19/12, 1:04 pm] Monu shivrajpur: *उत्तर प्रदेश*

*कानपुर में बौद्ध कथा करा रहे दलितों पर हमला। संत रविदास की मूर्ति क्षतिग्रस्त की। कुर्सियां तोड़ी, साउंड उठाकर ले गए। आयोजन स्थल को तहस-नहस किया*।

अपना दल की विधायक सरोज कुरील के PRO मनीष तिवारी, चंद्रभान मिश्रा, गोलू मिश्रा, शिवम मिश्रा, जीतू मिश्रा, अरुण कोटेदार, किन्नर मिश्रा, विशंभर मिश्रा पर FIR हुई।
[19/12, 1:25 pm] +91 99358 92647: मीडिया अपडेट
*ग्राम पहेवा, भीतरगांव थाना साढ़, कानपुर नगर में घटी दुखद घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए साढ़ थानें में मुकदमा अपराध संख्या 267/23 अन्तर्गत धारा 147,148,149,323,504,427,395,295,295A,336 भादवि व SC/ST ACT. (3(2) (V) ), (3(1)(द) ) , 3(1)(ध) ) का दर्ज किया गया है, तथा इसमें तेजी से विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। घटना की जांच स्वयं पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा अपने निर्देशन में करवाई जा रही है। इस गम्भीर घटना में शामिल सभी आरोपियों की शीघ्रताशीघ्र गिरफ्तारी एवं प्रभावी , निरपेक्ष व वस्तुनिष्ठ विवेचना हेतु पुलिस कार्यवाही जारी है।घटनास्थल पर तथा उसके आस-पास बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं पीएसी का व्यवस्थापन किया गया है , एवं वरिष्ठ अधिकारी स्वयं सम्पूर्ण प्रकरण को देख रहे है । पुलिस प्रशासन के द्वारा स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से पूज्य संत श्री रविदास जी की नई प्रतिमा भी लाई गई है, जिसे स्थापित किया जा रहा है।*
[19/12, 1:43 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: *घाटमपुर के पहेवा गाँव में चल रही बुद्ध कथा को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद चली गोली दो की हालत गंभीर*

*बुद्ध कथा में ब्राह्मण का विरोध किया गया और ब्राह्मण का पुतला बनाकर बुद्ध समाज के द्वारा फूंका गया इस बात से नाराज होकर ब्राह्मणों के मना करने के बावजूद भी नहीं माने बुद्ध समाज के लोग और ब्राह्मणो में दोनों पक्षों में तनाव हो जाने के कारण आपस में विवाद स्थानीय पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गाँव में तनाव का माहौल पिछले वर्ष भी पुतला फूंका गया था जिससे ब्राह्मणों ने प्रशासन को पहले ही प्रार्थना पत्र दे करके अवगत करा दिया था फिर भी नहीं माने बुद्ध समाज के लोग*
[19/12, 1:44 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: *बरेली : स्कूल में प्रिंसिपल का अमानवीय चेहरा*

*नहाकर न आने पर छात्रों को नंगाकर कच्छे के साथ किया खड़ा*

छात्रों को नहाकर न आने पर दिया अमानवीय दंड

पानी से पामपिंग सेट पर नहलाते वीडियो वायरल

एक तरफ ठंड धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रही है

दूसरी तरफ सभी स्कूल कालेज बंद कर दिए जाते है

लेकिन इस स्कूल में ना नहाकर आने पर मिलती है सजा

छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज के प्रिसिपल की अमानवीय करतूत

हर हाल में स्कूल का हर छात्र नहाया हुआ ही चाहिये

अगर कोई छात्र ठंड अधिक होने की वजह से नही नहा पाता

उसे स्कूल में लगे पंपिंग सेट पर ही नहलाया दिया जाता है

थाना फरीदपुर क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज का मामला।
[19/12, 1:45 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: *गुजरात से अयोध्या-33 साल बाद फिर निकलेगी रथयात्रा*
14 शहरों से गुजरेगी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर से ट्रस्ट ने कहा- प्राण प्रतिष्ठा में न आएं
[19/12, 1:52 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग

कल्याणपुर मे अवैध बस्ती हटाने पहुचे आवास विकास के अधिकारी

मौके पर कई थानो का फ़ोर्स मौजूद

आवास विकास के अधिकारी पुलिस के साथ बस्ती मे रहने वालो के घर गिराने पहुँचे

बस्ती वालो का कहना मुकदमा न्यायालय में है वीचाराधीन

बिना नोटिस और जानकारी के कब्जा हटाने पहुंची आवास विकास की टीम

मौके पर लोगों ने जमकर किया हंगामा

कई थानो का फ़ोर्स लोगों को समझाने मे जुटा

मामला कल्याणपुर के आवास विकास एक का है
[19/12, 1:53 pm] +91 94552 52353: प्रेस डायरी

दंडवत यात्रा की परमिशन

आप सभी पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया सभी छायाकार बंधु सदर आमंत्रित हैं

इसमें 400 से 500 लोग आनंदेश्वर से दंडवत यात्रा शुरू करेंगे । उपरोक्त दंडवत यात्रा दिनांक 20 दिसंबर 2023 को प्रातः 08:00 और 09:00 बजे के बीच में आनंदेश्वर धाम, परमट से शुरू होगी तथा 21 दिसंबर को दोपहर 2 से 3 बजे तक करौली शंकर महादेव धाम , लव कुश आश्रम , ग्राम – करौली पहुंचेगी । यह यात्रा देवी देवताओं के नाम पर, मंदिरों में होने वाली बलि प्रथा को बंद कराने, नशा न करने के लिए तथा घर से बाहर अप्रतिष्ठित मूर्तियों की पूजा न करने के लिए लोगों में जागृति पैदा करने के लिए , स्वयं और स्वयं के परिवार को दरबार द्वारा स्वस्थ किए जाने पर धन्यवाद देने हेतु की जा रही है ।
[19/12, 1:56 pm] Monu shivrajpur: मीडिया अपडेट
*दिनांक 19.12.23 को करीब 11:30 बजे एक मालगाड़ी सीपीसी फतेहपुर न्यू कानपुर से जीएमसी जूही जा रही थी।चंदारी स्टेशन से निकलते समय मालगाड़ी के तीन डिब्बे रेल की पटरी से उतर गए। मौके पर रेलवे विभाग के सभी उच्च अधिकारी तथा आरपीएफ फोर्स मौजूद हैं। किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नहीं है। मौके पर शांति है।*
[19/12, 1:56 pm] Monu shivrajpur: लोकसभा से कई और सांसद सस्पेंड किए गए, डिंपल यादव, दानिश अली को सस्पेंड किया गया, लोकसभा से आज 41 सांसद सस्पेंड किए गए हैं,अभी तक 141 सांसद सस्पेंड किए गए हैं.

दिल्ली
लोकसभा से कई और सांसद सस्पेंड किए गए
डिंपल यादव, दानिश अली को सस्पेंड किया गया
शीतकालीन सत्र से डिंपल यादव सस्पेंड की गईं
सुशील कुमार रिंकू, मनीष तिवारी, माला रॉय सस्पेंड
शशि थरुर, सुप्रिया सुले, चंद्रेश्वर प्रसाद सस्पेंड किए गए
लोकसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा
लोकसभा में विपक्षी सांसद सस्पेंड किए जा रहे हैं
एसटी हसन, कार्ति चिदंबरम को भी सस्पेंड किया गया
लोकसभा से आज 41 सांसद सस्पेंड किए गए हैं
अभी तक 141 सांसद सस्पेंड किए गए हैं.
[19/12, 1:58 pm] +91 97938 85127: breaking news,,,

शिवराजपुर / चौबेपुर

क्षेत्र के दिलीप नगर स्थित बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा दिलीप नगर में दो दिनों से सर्वर हुआ धडाम,

बृद्ध, महिला पेंशन लाभार्थी व बैंक खाता धारक लगा रहे बैंक शाखा दिलीप नगर के दो दिनों से चक्कर ,

दो दिनों से सर्वर धडाम होने से किसानों को खाद बीज हेतु नही मिल रहा समय से पैसा, विनि किसी सुरक्षा के छोटे व्यापारियों व किसानों को भी पैसा हांथ में लेकर सर्वर आने तक का करना पडता रहता है देर शाम तक इंतजार, आखिरकार घटितहोनी वाली अनहोनी जैसी घटनाओं का कौन हो सकेगा जिम्मेदार ?

बैंक खाता धारक हो रहे परेशान अक्सर होते रहते हैं परेशान

क्षेत्र में एक मात्र बैंक शाखा होने से खाता धारकों को अक्सर उठानी पडती रहती हैं परेशानियां,

दो दिनों से सर्वर धडाम होने से बैंक शाखा में नही हो रहा कोई काम
बैंक कर्मचारियों का ग्राहकों को मिल जाता है सीधा सा जवाब, जब आयेगा सर्वर तब होगा सबका काम

बडौदा यू पी बैंक शाखा दिलीपनगर का पूरा मामला कानपुर
[19/12, 2:45 pm] +91 73556 08889: कानपुर ब्रेकिंग

आवास एवं विकास परिषद का नया कारनामा आया सामने

बस्ती गिराने पहुँची टीम को स्थानीय लोगो ने दिखाया वापसी का रास्ता

भारी पुलिस बल और फायर बिग्रेड के साथ कल्यानपुर के केसा चौराहे पर पहुची थी टीम

स्थानीय निवासियों का आरोप सचिन तांगड़ी के कहने पर आवास विकास ने की बस्ती गिराने की कोशिश

लोगो का आरोप बिना आदेश बस्ती को डिमोलिस करने पहुची थी आवास विकास की टीम

लोगो का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन, बस्ती आबादी की जमीन पर,आवास विकास का कोई लेना देना नही

प्लाट मालिक का कहना कि फर्जी तरह से बिना टाइटल के ही बेंचने की बात पता चली है उसका मुकदमा चल रहा

कमिश्नर की कोर्ट से जीत चुके है मुकदमा, अब लखनऊ ब्यूरो में मुकदमा विचाराधीन..प्लाट मालिक

मौके पर पहुची मीडिया के सवालों से भागते नजर आई आवास विकास की अधीक्षण अभियंता प्रीति विश्वकर्मा
[19/12, 3:18 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: *उत्तरप्रदेश ने तमिलनाडु को पछाड़ा और अब भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीडीपी बन गई है*

*जीडीपी हिस्सेदारी के अनुसार शीर्ष 4 राज्य:*
1. महाराष्ट्र – 15.7%
2. उत्तर प्रदेश – 9.2%
3. तमिलनाडु – 9.1%
4. गुजरात – 8.2%

*2016 में जब योगीजी मुख्यमंत्री बने तो बिजनेस करने में आसानी के मामले में यूपी 14वें नंबर पर था, अब यूपी दूसरे नंबर पर है*

UP replaced Tamilnadu n now becomes 2nd biggest GDP of India

Top 4 states as per GDP share :
1. Maharashtra – 15.7%
2. Uttar Pradesh – 9.2%
3. Tamilnadu – 9.1%
4. Gujarat – 8.2%

When Yogi became CM in 2016, UP was at 14th rank in ease of doing business, now UP is at 2nd rank.
[19/12, 3:34 pm] Monu shivrajpur: कानपुर मौसम विभाग

रबी फसल में दर्ज हुई गिरावट…जानिए दिसंबर के पहले हफ्ते में कितने हेक्टेयर की बुवाई हुई
मोटे अनाजों में बुवाई का रकबा 42.35 लाख हेक्टेयर से 2 प्रतिशत कम होकर 41.48 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है. ज्वार का रकबा 18.32 लाख हेक्टेयर है, जो कि पिछले साल की समान अवधि से 6 प्रतिशत कम है.
2023-24 के रबी फसल सीजन में, 8 दिसंबर तक 515 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल पर रबी फसल की बुवाई हो चुकी है, जिसमें से लगभग 80 प्रतिशत क्षेत्र सामान्य है. हालांकि, इस बावजूद भी, इस वर्ष का रकबा पिछले साल के समय के मुकाबले 3 प्रतिशत कम है, जब 8 दिसंबर तक 529.82 लाख हेक्टेयर पर रबी फसल की बुवाई हुई थी. वहीं पिछले सप्ताह, गेहूं की बुवाई में तेजी देखने को मिली, जिससे गेहूं के रकबे में थोड़ी कमी हुई.

नए आंकड़ों के अनुसार, इस साल 8 दिसंबर तक 248.94 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 251.19 लाख हेक्टेयर थी. इस बार गेहूं का रकबा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 0.9 प्रतिशत कम है. यहां तक कि उत्तर प्रदेश में 3.22 लाख हेक्टेयर और मध्य प्रदेश में 2.88 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल पर गेहूं की बुवाई हुई है.

दलहन के रकबे में भी गिरावट

दलहन के रकबे में भी इस साल गिरावट आई है, जिसमें 8 दिसंबर तक 19.16 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुवाई हुई, जबकि पिछले साल इस समय यह आंकड़ा 130.03 लाख हेक्टेयर था. रबी दलहन के प्रमुख क्षेत्रों में, चना का रकबा 10 प्रतिशत कम होकर 81.87 लाख हेक्टेयर और मसूर का रकबा 4 प्रतिशत कम होकर 15.76 लाख हेक्टेयर रह गया है.

मोटे अनाजों में बुवाई का रकबा 42.35 लाख हेक्टेयर से 2 प्रतिशत कम होकर 41.48 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है. ज्वार का रकबा 18.32 लाख हेक्टेयर है, जो कि पिछले साल की समान अवधि से 6 प्रतिशत कम है. मक्के का रकबा पिछले साल के 14.34 लाख हेक्टेयर से 2 प्रतिशत बढ़कर 14.61 लाख हेक्टेयर है. जौ की बुवाई पिछले साल के बराबर है और 7.99 लाख हेक्टेयर तक पहुंची है.

तिलहन अधिक हुई

तिलहन में सरसों की बुवाई इस साल अधिक हुई है, जिसमें सरसों का रकबा पिछले साल के 87.24 लाख हेक्टेयर से 2 प्रतिशत अधिक होकर 89.18 लाख हेक्टेयर है. सभी तिलहन का रकबा इस साल 95.31 लाख हेक्टेयर है, जो कि पिछले साल के 94.35 लाख हेक्टेयर से बढ़कर है. रबी धान का रकबा एक साल पहले के 11.9 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 10.74 लाख हेक्टेयर है. सबसे अधिक धान की बुवाई तमिलनाडु में हुई है.

कृषि मौसम वैज्ञानिक
[19/12, 3:35 pm] Monu shivrajpur: कानपुर मौसम विभाग

ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं एक्रिपाम योजना, सस्य विज्ञान विभाग
च०शे०आ०कृषि एवं प्रौ०वि० वि०,कानपुर।
दिनांक- 19.12.2023
अधिकतम (डिग्री०से०) : 22.6 (+0.2)
न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०): 9.8 (+0.8)
सापेक्षिक  आर्द्रता अधिकतम : 81 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 47 प्रतिशत
हवा की औसत गति : 5.7 कि०मी०/घंटा
हवा की दिशा- उत्तर पश्चिम
वर्षा (मि०मी०) : 0.0
पूर्वानुमान  :
च० शे० आ० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कानपुर एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के साथ तापमान मैं उतार चढ़वा रहने के आसार हैं, किन्तु बर्षा की कोई संभावना नहीं है दिन मैं हवाओ की गति भी अधिक रह सकती है तथा प्रातःकाल एवं रात्रि के समय ठण्ड पड़ने के आसार है।

डॉ०यस०यन०सुनील पांडेय
कृषि मौसम वैज्ञानिक/नोडल ऑफिसर
[19/12, 3:35 pm] Monu shivrajpur: कानपुर मौसम विभाग

राजस्थान, जो अपने शुष्क मैदानों और चिलचिलाती धूप के लिए जाना जाता है, मौसम में एक आश्चर्यजनक बदलाव का सामना कर रहा है – बेमौसम बारिश! यह अप्रत्याशित मेहमान, 23 दिसंबर के आसपास आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण, 23 और 24 दिसंबर को राज्य के पश्चिमी और मध्य भागों में कुछ हल्की बारिश हो सकती है।
यह बारिश, हालांकि स्वागतयोग्य है, एक अस्थायी आगंतुक है। मध्य पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बने एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण के साथ साझेदारी करते हुए, यह रात के तापमान में थोड़ी वृद्धि कर सकता है, जिससे सर्दियों की ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।
25 दिसंबर के बाद, राजस्थान सहित उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट आने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ेगा, जिससे सर्दियों को फिर से अपना सिंहासन हासिल करने का मौका मिलेगा।
हालांकि इस बेमौसम बारिश से मौसमी बारिश के पैटर्न पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है, लेकिन यह मौसम की विचित्र प्रकृति की याद दिलाने का काम करती है। यह वास्तव में बसने से पहले सर्दियों की अनिश्चितता की एक झलक पेश करता है, जो रेगिस्तानों को अपने ठंढे स्पर्श से चित्रित करता है।
तो, रेगिस्तान में बारिश की बूंदों के इस क्षणभंगुर नृत्य का आनंद लें। ठंड से थोड़ी राहत का आनंद लें, लेकिन अपने थर्मल और गर्म चाय को पास रखें, क्योंकि सर्दियों की सिम्फनी बस अपने चरम पर पहुंचने का इंतजार कर रही है।
कृषि मौसम वैज्ञानिक
[19/12, 4:00 pm] Monu shivrajpur: Shivrajpur breaking news

शिवराजपुर कस्बे से कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे युवक को कई युवकों ने मिलकर जमकर पीटा

मीरपुर बिलहन गांव निवासी युवक को कई युवकों ने जमकर पीट दिया

युवक के शरीर पर आई कई गंभीर चोटे

लाठी डंडा बेल्ट से युवक को जमकर पीटा

मीरपुर बिलहन गांव के अनुज गौतम को कई युवकों ने जमकर पीट दिया

गांव निवासी शिवम व तीन से चार युवकों ने मिलकर युवक को पीट दिया

परिजनों ने शिवराजपुर थाने में शिकायत देकर युवक को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे

जहा डॉक्टरों ने युवक को हालत नाजुक बताई

पूरा मामला शिवराजपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर बिलहन गांव का
[19/12, 4:13 pm] Monu shivrajpur: *बिग ब्रेकिंग*

*बहुचर्चित अधिवक्ता नबी अहमद हत्याकांड में नामजद बर्खास्त दरोगा शैलेन्द्र सिंह की पुनः पुलिस विभाग में वापसी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के आदेश के क्रम में प्रयागराज पुलिस लाइन में हुई आमद।*

About The Author