कानपुर19जुलाई*बन्दरों के आतंक को लेकर व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन
यूपी के बरेली में बंदरो ने पिता के हाथ से मासूम को छीनकर छत से नीचे फेंक दिया था,,,जिससे मासूम की मौत हो गई,,,इस तरह की घटना कानपुर में न घटित हो इसको लेकर भारतीय उधोग व्यापार मंडल ने मंगलवार को कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना को ज्ञापन सौपकर मांग करी है कि कानपुर में भी बंदरो का आतंक है,,,,उसको रोकने के लिए कोई कवायद की जाए,,,,
प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा ने बताया की कानपुर में बंदरो का आतंक है,,,बरेली में एक मासूम को छत से फेंक दिया,,,,इसलिए इस तरह की घटना कानपुर में हो इसलिए पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई है की बंदरो के आतंक से बचाया जाए,,,
वंही पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने बताया की वन विभाग के अधिकारियो बंदरो के आतंक पर रोक लगाई जायेगी,,,इसके साथ ही पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे,,,ताकि इस तरह की घटना कानपुर में ना हो,,,
बाइट, ज्ञानेश मिश्रा , व्यापारी नेता,
बाइट, विजय सिंह मीणा, पुलिस कमिश्रर
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*