October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर19जनवरी*बकाया ऋण की धनराशि सम्बन्धित बैक खाते में 25 जनवरी तक जमा करके रशीद लें।

कानपुर19जनवरी*बकाया ऋण की धनराशि सम्बन्धित बैक खाते में 25 जनवरी तक जमा करके रशीद लें।

*कानपुर नगर, दिनांक 19 जनवरी, 2023 (सू0वि0)*

कानपुर19जनवरी*बकाया ऋण की धनराशि सम्बन्धित बैक खाते में 25 जनवरी तक जमा करके रशीद लें।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री पवन कुमार सिंह ने उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 के पुराने वितरित ऋणों टर्मलोन, मार्जिन मनी ब्याज रहित ऋण, शैक्षिक ऋण योजनान्तर्गत वसूली की कार्यवाही कराये जाने के सम्बन्ध में समस्त लाभान्वित लाभार्थियों को सूचित किया है कि जिन लाभार्थियों द्वारा ऋण की बकाया ब्याज सहित धनराशि अभी तक नही जमा की गयी है, वह लाभार्थी अपने ऋण की धनराशि तत्काल जमा कर दें। साथ ही यह भी सूचित किया है कि तहसील सदर के 04 ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने ऋण का एक भी रूपये नहीं किये हैं, वह तत्काल जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कलेक्ट्रेट कैम्पस, नियर कोषागार, कानपुर नगर कार्यालय में सम्पर्क कर बकाया धनराशि बैंक ऑफ बड़ौदा, कानपुर नगर में खुले उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 के बैंक खाता संख्या-00500100017608 में दिनांक 25 जनवरी, 2023 तक जमाकर उसकी प्राप्ति रसीद की प्रति कार्यालय में जमा करने का कष्ट करें। आपको अन्तिम अवसर प्रदान किया जा रहा है, यदि आप द्वारा निर्धारित तिथि तक ऋण की बकाया धनराशि ब्याज सहित जमा नही की जाती है तो 10 प्रतिशत संग्रह शुल्क सहित भू राजस्व अधिनियम के अन्तर्गत वसूली की जायेगी, जिसकी सम्पूर्ण
जिम्मेदारी आपकी होगी।
————————

Taza Khabar