October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर19अप्रैल*पनकी के पंचमुखी हनुमान धाम मंदिर में चोरी करते दो चोर हुए गिरफ्तार*

कानपुर19अप्रैल*पनकी के पंचमुखी हनुमान धाम मंदिर में चोरी करते दो चोर हुए गिरफ्तार*

कानपुर19अप्रैल*पनकी के पंचमुखी हनुमान धाम मंदिर में चोरी करते दो चोर हुए गिरफ्तार।

कानपुर नगर से महेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक।

पनकी पुलिस ने मंदिर में चोरी करते हुए दो चोरों को पकड़ा। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी का सामान नकद 1500/- रुपए बरामद कर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर भेजा जेल । घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद।
*कानपुर* कमिश्नरेट थाना पनकी स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है । जिसकी व्यवस्था व सुरक्षा में पनकी चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौजूद रहते हैं । दिनांक 18, 4, 2023 मंगलवार को मंदिर के गर्भ गृह में चौकी प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित लाइन में लगे दर्शनार्थियों के दर्शन कराने के साथ मंदिर व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे ।तभी इसी बीच दो युवकों ने दर्शनार्थी विमल कुमार जलालपुर सिकंदरा कानपुर देहात का रहने वाला के पैंट की जेब में हाथ साफकर भागने लगा । मौके पर ही मौजूद कांस्टेबल सुलभ तिवारी को उन दोनों को पकड़ने के लिए कहा सुलभ तिवारी ने दोनों को दौड़ कर पकड़ा पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अमन गौतम पुत्र राधेश्याम उम्र २० वर्ष निवासी जोवर थाना रूरा कानपुर देहात उसका साथी मुकेश गौतम पुत्र हरिशंकर गौतम उम्र 20 वर्ष जोबर थाना रूरा कानपुर देहात बताया दोनों को थाने लाकर पूछताछ करके वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
वही मंदिर प्रांगण में दर्शनार्थियों ने पनकी पुलिस का धन्यवाद किया और कहां पुलिस की तत्परता से दोनों चोर पकड़े गए और कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए पुलिस अपनी ड्यूटी निभाते हुए हमारी सुरक्षा प्रदान करते हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी पनकी विक्रम सिंह उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार कांस्टेबल सुलभ तिवारी मौजूद रहे।

Taza Khabar