July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर19अगस्त*बैंक कस्टमर केयर नंबर के माध्यम से ही लाखों रुपए किए गए पार

कानपुर19अगस्त*बैंक कस्टमर केयर नंबर के माध्यम से ही लाखों रुपए किए गए पार

कानपुर19अगस्त*बैंक कस्टमर केयर नंबर के माध्यम से ही लाखों रुपए किए गए पार
कानपुर कमिश्नर पुलिस थाना पनकी के चौकी क्षेत्र एमआइजी में भारतीय स्टेट बैंक व बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारक अंबर श्रीवास्तव निवासी 454 पी ब्लॉक के द्वारा क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए अपने एसबीआई बैंक के कस्टमर नंबर पर संपर्क किया गया जहां संपर्क न हो सका कुछ समय उपरांत उसी नंबर से ही काल वापस आती है और यह मैसेज दिया जाता है की एनीडेस्क एप लोड कर अपना क्रेडिट कार्ड बंद करा सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ जानकारी देनी होगी अंबर श्रीवास्तव द्वारा जब तक कुछ समझ पाते कि उन्हें वह लाकर एप्स लोड करा लिया गया उसके उपरांत ₹10 का रिचार्ज करने के लिए कहा गया जैसे ही अंबर के द्वारा रिचार्ज करा दिया गया वैसे ही उनके खाते से बिना मैसेज के ही 1 लाख 12278/– रुपए काट लिए गए इसके उपरांत बैंक ऑफ इंडिया में खाते से ₹14000 के साथ कुल रुपया 126 278/_ निकाल लिए गए यह जानकारी जब तक खाता धारक अंबर श्रीवास्तव को हो पाती है तब तक दोनों बैंकों से रुपया निकाल लिया जाता है और तत्काल उसे बंद कराने के लिए रोकने के लिए सर्विलांस सेल कार्यालय पुलिस लाइन में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की गई परंतु कोई सफलता न मिल सकी बैंक के हैकरों द्वारा इस प्रकार की प्रक्रिया से लगभग लाखों लोगों का रुपया बैंकों के माध्यम से निकाल लिया जाता है लेकिन जानकारी के अभाव के कारण लोगों का आर्थिक नुकसान हो जाता है

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.