May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर18जून2023*पुलिस कमिश्नरेट के 27 वें रक्तदान शिविर में पहुँचे लगभग 35 रक्तदानी*

कानपुर18जून2023*पुलिस कमिश्नरेट के 27 वें रक्तदान शिविर में पहुँचे लगभग 35 रक्तदानी*

कानपुर18जून2023*पुलिस कमिश्नरेट के 27 वें रक्तदान शिविर में पहुँचे लगभग 35 रक्तदानी*

-थाना अर्मापुर में लगाया गया रक्तदान शिविर
-27 वें शिविर में रक्तदाताओं ने किया 23 यूनिट रक्तदान
-थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये लगाया जा रहा है रक्तदान शिविर
-कमिश्नरेट पुलिस 2.0 के थाना अर्मापुर में लगा 27 वां शिविर

कानपुर। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही गर्म हवाएं लोगों के बुलंद हौसले को डिगा नहीं पाई। 40 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी 35 लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचे। मौका था थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट 2.0 के 27 वें रक्तदान शिविर का जिसमें रक्तदानियों के द्वारा 23 यूनिट रक्तदान किया।

थाना अर्मापुर में लगे शिविर में थाना प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मियों ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की रक्षा का संकल्प लिया और बढ़चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कुशल टीम और कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी ने सहयोग किया। 27 वें रक्तदान शिविर में कुल 23 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया इस दौरान रक्तदान करने पहुंचे 35 लोगों में से कुछ में चिकित्सीय समस्या के कारण रक्तदान नहीं कर सके। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के द्वारा थैलेसीमिया के करीब 170 पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी के साथ अनवरत आयोजित किया जा रहा है।

About The Author