August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर17नवम्बर23*पूर्व प्रधान पति व जेष्ठ ब्लाक प्रमुख का इलाज दौरान मौत परिजनों ने शव रख रोड जाम किया

कानपुर17नवम्बर23*पूर्व प्रधान पति व जेष्ठ ब्लाक प्रमुख का इलाज दौरान मौत परिजनों ने शव रख रोड जाम किया

कानपुर17नवम्बर23*पूर्व प्रधान पति व जेष्ठ ब्लाक प्रमुख का इलाज दौरान मौत परिजनों ने शव रख रोड जाम किया

कानपुर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक

*7 नवंबर की शाम गांव बाहर देशी शराब ठेके के पास हुई थी वारदात 10 दिन चला आईसीयू में इलाज*

*डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया की गिरफ्तारी में पांच टीम लगाई गई*

कानपुर बिल्हौर (शिवराजपुर) 7 नवंबर की शाम गांव बाहर देशी शराब ठेके के पास हरनु (सुक्खा नेवादा) गांव निवासी जेष्ठ ब्लाक प्रमुख पप्पू यादव पर वर्तमान ग्राम प्रधान रंजीत यादव सोनू यादव राजेश यादव व कई अन्य साथियों के साथ मिलकर ईट लाठी डंडे लोहे की रॉड से हमला कर मरणाशन्न लहुलुहान खेतो के पास फेंककर भाग निकले थे परिजनों को सूचना मिलने पर शिवराजपुर सीएचसी ले थे जहा डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख कानपुर जिला अस्पताल रेफर किया था परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे थे शुक्रवार सुबह उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पप्पू यादव के पुत्र शिवप्रताप की तरहीर पर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी राजेश यादव को जेल भेज दिया था वही अन्य को तलास में जुटी थी शनिवार को पुलिस की निगरानी में खेरेश्वर घाट पर शव दाह संस्कार किया जाएगा

*परिजनों ने थाने के सामने रोड पर शव रख जाम लगाया*

थाने के बाहर परिजनों ने शव रख जाम लगाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए कहा था लगभग 2 घंटे रोड पर जाम की स्तिथि बनी रही। ग्रामीणों और परिजनों ने रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली कार को खड़ा कर दिया था। वही परिजनों के आरोप है की 10 दिन बीतने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर सकी थी जबकि चार नामजद आरोपी फरार चल रहे है।

*पुलिस कर्मी और महिलाओं के बीच तीखी नोक झोंक*

रोड पर जाम लगाए बैठे मृतक के परिजन महिलाओं और पुलिस कर्मियों की सीधी नोक झोंक हो गई गुस्साई महिलाओं की भीड़ ने पुलिस कर्मियों को खरी खोटी सुनाकर हाथापाई कर एक दूसरे को नोचने लगी थी महिला पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया था वही क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति निष्क्रियता बताई है दो घंटे बाद जाम व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सकी थी।

*पुत्र के तहरीर पर लिखे गए मुकदमे में अग्रिम तामीर होगी धाराएं*

दिनांक 8 नवंबर को पप्पू यादव के पुत्र शिवप्रताप की तहरीर पर तीन नामजद जिसमे वर्तमान ग्राम प्रधान रंजीत यादव सोनू यादव प्रधान के भाई राजेश यादव व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था जिसमे राजेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है दो अन्य युवक बिठूर थाना क्षेत्र के रमेल गांव निवासी रज्जा यादव उर्फ अजीत यादव बैकुंठपुर गांव निवासी निखिल यादव का नाम जांच ने खोला है अब पुलिस हत्या जैसी धारा में एफआईआर तामीर करेगी।

*डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा*

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया की घटना बड़ी है पिछले दिनों पुलिस ने एक नामजद आरोपी राजेश यादव को पकड़कर जेल भेज दिया है अन्य आरोपियों के पकड़ने के लिए पांच टीम जिसमे स्वाट टीम सर्विलांस टीम सामिल है अगले 24 घंटे में पुलिस आरोपियों को पकड़कर जेल भेज जायेगा।

*बिल्हौर कोतवाल निरीक्षक सुरेंद्र सिंह से महिलाओं की जमकर नोक झोंक*

थाने के सामने रोड पर जाम लगाए बैठे परिजनों को समझाते वक्त बिल्हौर कोतवाल निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राठी की महिलाओं से सीधी नोक झोंक होकर झड़प हो गई थी कोतवाल ने महिला परिजनों पर हावी हो गए थे महिला पुलिस कर्मियों ने अंगे आकर महिलाओं को शांत कराया था तब तक कई पुलिस कर्मियों पर परिजन की महिलाओं और पुलिस कर्मी के बीच हाथापाई हो गई थी जिससे कई पुलिस कर्मियों और परिजन महिलाओं को मामूली चोंट आई है

*पुलिस कर्मियों ने बंद किया थाने के मेन गेट*

भीड़ से भयभीत होकर थाने की पुलिस ने मेन गेट में ताला लगाकर पुलिस की मुस्तैदी कर दी थी पनकी एसीपी तेज बहादुर सिंह को परिजनों ने कई बार रपटाया था उनके साथ कई पुलिस भी महिलाओं की भीड़ देख भाग निकले थे तब जाकर सुक्खा नेवादा हरनु गांव में तैनात पीएसी पुलिस बल को बुलाकर परिजनों के सामने खड़े हुए थे कुछ देर बाद एसीपी व अन्य पुलिस कर्मी थाने के बाहर निकल सके थे

*कई थानों की फोर्स और पीएसी पुलिस बल थाने में मौजूद रही*

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल कल्याणपुर एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह बिठूर थाना प्रभारी अतुल कुमार राठी अरॉल थाना प्रभारी प्रेम चंद्र शिवराजपुर थाने पर व पीएसी पुलिस बल गांव में तैनात रहा था

Taza Khabar