May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर17दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कानपुर17दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[17/12, 4:57 pm] Monu shivrajpur: कानपुर – शहर का गंगा बैराज बना अराजकता का अड्डा, स्टंटबाजों ने किया लोगों का जीना मुहाल, बाइक स्टंट और तेज रफ्तार से फैला रहे दहशत, पुलिस ने दो स्टंटबाजों को हिरासत में लिया.

#Kanpur
[17/12, 4:58 pm] Monu shivrajpur: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बेमिना इलाके में पिछले सप्ताह एक पुलिसकर्मी पर हुए हमले में शामिल तीन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर. आर. स्वैन ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हाइब्रिड आतंकवादी वे होते हैं जो हमले करते हैं और फिर वापस नियमित जीवन जीने लगते हैं.
[17/12, 5:00 pm] Monu shivrajpur: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी कुशवाह और प्रेम चंद बैरवा के साथ दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे।

वे यहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे।
[17/12, 5:58 pm] Monu shivrajpur: कानपुर नगर सूचना विभाग

*प्रेस विज्ञप्ति*

*कानपुर दर्शन का शुभारंभ। पर्यटकों के लिए तैयार है कानपुर।*

कानपुर ऐतिहासिक धार्मिक सांस्कृतिक और पौराणिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थल के रूप में विद्यमान है । कानपुर प्रशासन द्वारा नगर निगम कानपुर एवं कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटिड के संयुक्त तत्वावधान में कानपुर पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति के सहयोग से कानपुर दर्शन यात्रा का शुभारंभ किया गया है। कानपुर दर्शन यात्रा का उद्देश्य कानपुर नगर में पर्यटन के स्तर पर वृद्धि करना है जिससे न सिर्फ कानपुर नगर के विकास कार्य में वृद्धि होगी साथ ही साथ नगर में रोजगार तथा राजस्व में भी सफलता मिलेगी। इसी उद्देश्य के साथ आयुक्त, कानपुर मंडल श्री अमित गुप्ता की अध्यक्षता में कानपुर दर्शन यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 17.12.2023 दिन रविवार को कानपुर दर्शन का शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न चार ट्रिपो का सफलतापूर्वक समापन कराया गया।

सर पदमपत सिंघानिया एजूकेशन सेंटर के सहयोग से विद्यालय परिसर में एक शुभांरभ समारोह का आयोजन कराया गया। जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला पाण्डेय,माननीय महापौर एवं विशिष्ठ अतिथि श्रीमती नीलिमा कटियार माननीय विधायक कल्यानपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर कानपुर दर्शन यात्रा को रवाना किया गया।मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला पाण्डेय माननीय महापौर जी ने संबोधित करते हुए कहा कि – जे.के. मंदिर में विराजमान द्वारिकाधीश जी की छत्र छाया में फल-फूल रहा है कानपुर शहर। साथ ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस पहल में प्रतिभाग करने की भूरि-भूरि प्रशंसा की। भारत माता के जय घोश के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। माननीय विधायक नीलिमा जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 2047 के विजन को पूर्ण करने के लिए नई शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत जिस परिवेश का निर्माण करना है, उसकी पृष्ठ भूमि तैयार कर रहा है। सर पदमपत सिंघानिया एजूकेशन सेंटर द्वारा कानपुर दर्शन में प्रतिभाग करते हुए एक ट्रिप में प्रतिभाग किया गया जिसके अंतर्गत कानपुर के विभिन्न स्थलों धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक महत्व के क्षेत्रों का शिक्षक व छात्रों ने दौरा किया।

ग्रीन पार्क विजिटर गैलरी में प्रातः 11:50 बजे आयोजित कानपुर दर्शन के शुभारंभ समारोह में माननीय सांसद श्री सत्यदेव पचौरी जी द्वारा कानपुर दर्शन यात्रा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। माननीय सांसद श्री सत्यदेव पचौरी जी ने संबोधित करते हुए कहा कि- कानपुर नगर में ग्रुप टूर की शुरुआत एक संकेत है जो आने वाले समय में घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी कानपुर के प्रति आकर्षित करेगा।
पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति के समन्वयक डॉ सुधांशु राय ने बताया इस पहल का उद्देश्य कानपुर शहर के पौराणिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों के महत्व व दर्शन से नगरवासियों को अवगत कराना, कानपुर शहर के सम्बन्ध में गहरी समझ को विकसित करना, पर्यटन को बढ़ावा देना साथ ही कानपुर शहर को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान व स्थान दिलाना है। अर्थ फाउंडेशन द्वारा सराहनीय सहयोग के साथ प्रतिभाग किया गया। ट्रिप में कानपुर के धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक, ज्ञानवर्धक व रोमांचक आदि विभिन्न स्थलों को चिन्हित करते हुए पर्यटकों को भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रमों में मुख्य रूप से श्री शिवशरणप्पा जी०एन० नगर आयुक्त, श्री प्रतिपाल सिंह अपर नगर आयुक्त प्रथम, श्री जगदीश यादव अपर नगर आयुक्त द्वितीय, श्री संतोष यादव अपर नगर आयुक्त चतुर्थ कानपुर दर्शन समन्वयक डॉ सुधांशु राय संयुक्त आयुक्त उद्योग सुनील कुमार उपनिदेशक पर्यटन डॉ कल्याण सिंह पर्यटक अधिकारी अर्जित ओझा उपनिदेशक खेल आर ऐन सिंह सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार कानपुर सिटी बस प्रभारी डी वि सिंह अर्थ फाउंडेशन की संस्थापक शैफाली राज, सर पदमपत सिंघानिया एजूकेशन सेंटर के चेयरपर्सन श्रीमती मनोरमा गोविंद हरि जी सिंहानिया, वाइस चेयरमैन श्री अभिषेक जी सिंहानिया, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती वर्षा जी सिंहानिया, वाइस चेयरमैन व डायरेक्टर श्री पार्थो पी., समस्त जोनल अधिकारी नगर निगम कानपुर, तथा सीएसजेएम विश्वविद्यालय के छात्र गाइड के रूप में एवं कानपुर नगर के विभिन्न ब्लॉगर्स आदि उपस्थित रहे ।
[17/12, 6:03 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ: गोमती पुल पर ड्राई फ्रूट्स बेच रहें कश्मीरियों का सामान नगर निगम कर्मचारियों ने फेंका।

पुलिस कर्मियों ने भी की मार पिटाई, पीड़ित बोले- हमारे छोटे छोटे बच्चे हैं हम कश्मीरी मज़दूर है साहब जाए तो कहा जाए।
[17/12, 6:05 pm] Monu shivrajpur: कानपुर। *थाना क्षेत्र कोहना के गंगा बैराज पर कई युवकों द्वारा मोटर साइकल पर स्टंटबाजी करने की घटना प्रकाश में आयी थी जिसमें 39 वाहनों का चालान किया गया तथा 03 वाहनों को सीज किया गया है। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल महोदया द्वारा दी गयी बाइट।*
[17/12, 6:16 pm] Monu shivrajpur: कानपुर। *यातायात पुलिस प्रेस नोट*
*“सड़क सुरक्षा-पखवाडा – तृतीय दिवस”*
 सड़क सुरक्षा-पखवाड़ा के अन्तर्गत आज शहर के प्रमुख चौराहों जैसे-गुरूदेव चौराहा, बिल्हौर, रामादेवी, बड़ा चौराहा, दादा नगर, यशोदानगर, नौबस्ता चौराहा, कल्याणपुर चौराहा पर यातायात पुलिस द्वारा बस, आटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालाक एवं उनके यूनियन पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के प्रति जागरूक किया गया ।
 सड़क सुरक्षा-पखवाड़ा के अन्तर्गत बर्रा चौराहा पर श्री वी0के0सिंह आर0टी0ओ0 (परिवहन विभाग), यातायात दक्षिण जोन प्रभारी, सर्किल टीएसआई, सेक्टर प्रभारी बर्रा कानपुर नगर द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर आटो, टैम्पों, ई-रिक्शा के चालकों को यातायात के नियमों के वारें में जागरूक किया गया तथा पम्पलेट की भी वितरण किया गया ।
 यातायात पुलिस द्वारा शहर के निम्न चौराहों जैसे- कल्याणपुर क्रासिंग , झक्करकटी बस अड्डा इत्यादि पर अवैध अतिक्रमण दुकान एवं ठेले आदि को हटाया गया ।
[17/12, 7:32 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ

➡संसद में घुसपैठ में शामिल सागर शर्मा का मामला

➡सागर ने 699 रुपए में लांसर कंपनी का जूता लिया था

➡सडाना फुटवियर से सागर ने 2 जोड़ी जूते खरीदे थे

➡आलमबाग नटखेड़ा मार्केट में है सडाना फुटवियर शॉप

➡दिल्ली पुलिस टीम ने शॉप मालिक से की पूछताछ

➡शॉप मालिक दीपक और कर्मचारियों से की पूछताछ

➡दिल्ली पुलिस टीम ने शॉप में लगे सीसीटीवी खंगाले

➡शॉप में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी कब्जे में ली

#Lucknow
[17/12, 7:32 pm] Monu shivrajpur: प्रयागराज

➡श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह परिसर सर्वे से जुड़ी खबर

➡हईकोर्ट में कल कोर्ट कमीशन सर्वे का स्वरूप होगा तय

➡2 बजे हाईकोर्ट कोर्ट कमीशन सर्वे का स्वरूप तय करेगा

➡मंदिर पक्ष,मुस्लिम पक्ष के वकील कोर्ट में मौजूद रहेंगे

#Prayagraj
[17/12, 8:10 pm] Monu shivrajpur: कानपुर …..

*डीजीपी उत्तर प्रदेश ने जारी किया आदेश*।

*मंदिर और मस्जिदों में लगेंगे ध्वनि की तीव्रता बताने वाले यंत्र*।

*दिन में 55 डेसिमल और रात में 45 डेसिमल तक ही रखनी होगी ध्वनि*।

*ध्वनि ज्यादा होने पर रुल 7 के तहत होगी कार्यवाई*।

*200 मिली लीटर से ज्यादा शराब पीकर वाहन चलाने वालो को भेजा जाएगा जेल*।

*बॉडी वॉर्न कैमेरो के साथ दारोगाओं को करनी होगी चेकिंग*।

मादक पदार्थों को बेचने वालो पर अभियान चला कार्रवाई करेगी पुलिस

*
जिले के हर थाने में साइबर अपराध पर नियंत्रण और कार्यवाई के लिए अलग से एक इंस्पेक्टर और दो दरोगाओं की होगी तैनाती

शादी समारोह में पटाखे चलाने पर भी कार्यवाई करेगी पुलिस

किरायेदारों का सत्यापन और चरित्र प्रमाण पत्र पर भी दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

*
रात 10 बजे के बाद नियमित रूप से करनी होगी फुट पेट्रोलिंग
[17/12, 8:23 pm] Monu shivrajpur: कानपुर। *थाना किदवईनगर मीडिया अपडेट*

प्रकरण के संबंध में अवगत कराना है कि गीता पार्क जी-ब्लॉक किदवई नगर थाना किदवई नगर कानपुर नगर में कुछ 8 से 9 वर्ष के बच्चों द्वारा पिल्ले जलाए जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है। मौके पर जाकर जानकारी की गई तो पिल्ले जले होने की बात प्रकाश में आई है। तथा दौराने पूछताछ उनमें से एक बच्चे ने पार्क में कूड़ा पड़े होने के कारण उसको जलाने की बात बताई है। जिससे पिल्ला जल जाने की बात बता रहा है। फिर भी संबंधित को तहरीर देने के लिए बताया गया है । तहरीर प्राप्त होने पर गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

About The Author