[17/06, 8:44 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: लखनऊ
➡भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों की मिलेगी राहत
➡राजधानी के लोगों को जल्द मिलेगी बड़ी राहत
➡हवा में नमी आना शुरू- मौसम विभाग
➡18 जून से बादल जाना शुरू होंगे-मौसम विभाग
➡19 को दोपहर बाद घने काले बादल रहेंगे-मौसम विभाग
➡22 से लखनऊ में बारिश के आसार-मौसम विभाग
➡लखनऊ में बारिश के आसार कल से छाएंगे बादल.
#Lucknow
[17/06, 8:45 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: हापुड़
➡किशोरी के अपरहण कर दुष्कर्म की वारदात
➡सुनसान स्थान पर ले जाकर किया दुष्कर्म
➡शिकायत करने पर आरोपी ने किशोरी को दी धमकी
➡आरोपी ने किशोरी को जान से मारने की दी धमकी
➡पीड़ित परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
➡पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिये भेजा
➡थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का मामला.
#Hapur
[17/06, 8:45 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: लखनऊ
➡सड़क के डिज़ाइन में गड़बड़ी मिलने पर होगी कार्रवाई
➡सड़क के डिज़ाइन में गड़बड़ी मिलने पर नपेंगे अभियंता
➡अब सड़क के डिज़ाइन पर दिया जाएगा खास ध्यान
➡सड़क हादसों को रोकने के लिए दिया जाएगा ध्यान
➡मामले में सभी खंडों को भेजे गए निर्देश
➡सड़क के डिज़ाइन में कमी मिलने पर होगी कार्रवाई
➡संबंधित अभियंताओं के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
➡प्रदेश में कई ऐसी सड़कें हैं जहां पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित है
➡सड़कों के खराब डिज़ाइन वाली जगह हो रहे हादसे.
#Lucknow
[17/06, 8:45 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: लखनऊ
➡बिजली को लेकर मंत्री एके शर्मा ने किया ट्वीट
➡गरीब विद्युत उपभोक्तओं को राहत दी गई है- एके शर्मा
➡सामान्य बकायेदारों को भी राहत दी है- एके शर्मा
➡बिल के आंशिक भुगतान की रक़म कम की है- एके शर्मा
➡पिछले साल से ही रकम मात्र 100 रुपये कर दिया था
➡अब 1 किलो वाट के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत
➡आज से कटे हुए कनेक्शन को भी जुड़वा सकते हैं-एके शर्मा
➡100 रुपये में कटे कनेक्शन को जुड़वा सकता है-एके शर्मा
➡बिजली कनेक्शन कटने-जुड़ने का शुल्क भी माफ-एके शर्मा
➡31 जुलाई तक कनेक्शन कटने-जुड़ने का शुल्क भी माफ
➡फिर भी समय से बिल भर देना ही अच्छा होता है-एके शर्मा.
#Lucknow
[17/06, 9:17 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: चौबेपुर ब्रेकिंग
चौबेपुर थाना क्षेत्र के नुनहा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितयो में मृत्यु की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर।
बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच 2 दिनों से झगड़ा चल रहा था मारपीट भी हुई थी
[17/06, 9:20 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: लखनऊ
➡BSP सरकार में बने स्मारक शादी,पार्टी के लिए मिलेंगे
➡शादी,पार्टी के लिए स्मारक समिति के बोर्ड ने दी मंजूरी
➡लखनऊ में स्मारक समिति का विवादित फैसला
➡दलित स्मारकों में एंट्री फीस अब दो गुनी से भी ज्यादा होगी
➡शादी और पार्टी के अंबेडकर स्मारक बुक होंगे
➡कांशीराम ईको गार्डन भी शादी के लिए बुक होंगे
➡रमाबाई स्मारक में भी शादियां हो सकेंगी
➡नोएडा के भी दोनों स्मारकों में शादी की बुकिंग होगी
➡लखनऊ और नोएडा में दलित स्मारकों में अब शादियां.
#Lucknow
[17/06, 9:44 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: *बदायूं- मोहल्ला कबूलपुरा के लोगों का आरोप है कि गैर समुदाय के लड़के उनकी बेटियों को छेड़ते हैं। उन पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते हैं। इसकी उन्होंने शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। अपने घरों की दीवारों पर लिख दिया कि वे पलायन करेंगे।*
[17/06, 9:45 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: *घाटमपुर के पतारा कस्बे मे नेहरू इंटर कॉलेज के सामने दर्दनाक हादसे की सूचना*
*बाइक सवार दो लोगो को मौके पर मौत की सूचना*
*ट्रक को पुलिस को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना*
[17/06, 9:52 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: आगरा
➡सिपाहियों संग ग्रामीणों ने की मारपीट
➡देहात इलाके में सिपाहियों से मारपीट, वर्दी फाड़ी
➡गांव में चल रही भागवत के दौरान हुआ हंगामा
➡कौशिक महाराज की भागवत में ड्यूटी पर लगे थे सिपाही
➡तमंचा लहराते फरार हुए शरारती तत्व
➡पुलिस ने दर्ज किया तीन नामजद, तीन अज्ञात के खिलाफ केस
➡थाना निबोहरा में तैनात सिपाही विक्रांत चौधरी और मोहित यादव
➡आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस
➡थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव निबोहरा का मामला.
#Agra
[17/06, 11:06 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: *बिग ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया*
*बारात से वापस लौट रही तेज रफ्तार ईको कार बिजली के खंभे से टकराई*
*ईको कार सवार 11 लोग हुए घायल*
*सुबह करीब 4 बजे बारात से वापस लौटते समय हुआ हादसा*
*गंभीर हालत में आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती*
*सहायल थाना क्षेत्र के पुराना पुरवा गांव से बारात फफूंद थाना क्षेत्र के बरुआ गांव में गई थी*
*दिबियापुर थाना क्षेत्र के बेला रोड का मामला*
[17/06, 11:18 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: लखनऊ
➡अघोषित बिजली कटौती पर सीएम ने जताई नाराजगी
➡विद्युत निगम के चेयरमैन,अधिकारियों को किया तलब
➡विद्युत आपूर्ति पर तय हो फीडर वाइज जवाबदेही-CM
➡जरूरत पड़े तो अतिरिक्त बिजली,पैसों की कमी नहीं-CM
➡गांव हो या शहर, ट्रांसफार्मर खराब तत्काल बदलें-सीएम
➡बिजली आपूर्ति पर मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश
➡हर दिन हो हर एक जिले की समीक्षा- सीएम योगी
➡बिजली रोस्टर का हो कड़ाई से पालन-सीएम योगी
➡हर जिले में कंट्रोल रूम बनाएं,DM मॉनीटरिंग करें-CM
➡हर गांव-हर शहर को मिले पर्याप्त बिजली-सीएम
➡जिला मुख्यालय पर 24 घंटे हो आपूर्ति- सीएम
➡तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे हो आपूर्ति-सीएम
➡ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे सुनिश्चित करें आपूर्ति-CM
➡हर एक फाल्ट को अधिकारी अटेंड करें-सीएम योगी
[17/06, 12:03 pm] +91 73555 54986: उज्जैन जाने वाले श्रद्धालुओं और उज्जैनवासियों की सुगमता के लिए उज्जैन में महाकाल रोड पर होटल और उनके मालिकों के नाम इस प्रकार हैं-
1. होटल का नाम- शंकरा गेस्ट हाउस
पता- महाकाल मार्ग, उज्जैन
होटल के मालिक- अब्दुल रऊफ खान।
2. होटल का नाम- शिवकृपा
पता- महाकाल मार्ग, उज्जैन
होटल के मालिक- नवाब।
3. होटल का नाम- अमृत पैलेस
पता- महाकाल मार्ग उज्जैन
मालिक- जावेद कुरैशी
4. होटल का नाम- संगम पैलेस
पता- महाकाल मार्ग उज्जैन
मालिक- जहीर खान
5. होटल का नाम- कल्पना पैलेस
पता-महाकाल मार्ग, उज्जैन
मालिक- सोहेल खान
6. होटल का नाम- रॉयल
पता- महाकाल मार्ग
मालिक- रईस खान
7. होटल का नाम – सिल्वर स्वीट्स गेस्ट हाउस
पता- महाकाल मार्ग उज्जैन
मालिक- जुबेर अहमद
8. होटल का नाम- एप्पल
पता- महाकाल मार्ग उज्जैन
मालिक- कलील
9. होटल का नाम- हाईलाईट
पता- महाकाल मार्ग उज्जैन
मालिक- अनीस शेख
10.होटल का नाम – सिटी पैलेस
पता – महाकाल मार्ग उज्जैन
मालिक- मुस्तकीम।
11.होटल का नाम- सफॉयर
पता- महाकाल मार्ग उज्जैन
मालिक- करीम खान।
12. होटल का नाम- प्रिंस गेस्ट हाउस
पता- महाकाल मार्ग उज्जैन
मालिक- शहनवाज खान।
13. होटल का नाम- संजर पैलेस
पता- महाकाल मार्ग उज्जैन
मालिक- मो. याकूब।
14. होटल का नाम -उज्जैन गेस्ट हाउस
पता- महाकाल मार्ग उज्जैन
मालिक- सिकन्दर लाला।
15. होटल का नाम- सागर गेस्ट हाउस
पता- महाकाल मार्ग उज्जैन
मालिक- बाबू खान।
बाहर से आने वाले अपने मित्र और रिश्तेदारों को अवश्य प्रेषित करें , उनकी सुविधा के लिए कृपया इन होटलों से बचें।
🚩 महाकाल मंदिर के पास भारत माता मंदिर में रुके वो संघ का है और बहुत सस्ता है और हमारा धर्म भी बचा रहेगा।
वहां तुम्हारी शुद्धता और पवित्रता दोनों भंग नहीं होगी।
थूंक की रोटी और हलाल की बोटी खाने से बचें
साभार
❤️ जय जय श्री महाकाल ❤️
[17/06, 12:17 pm] +91 73554 20476: कानपुर ब्रेकिंग :-
कानपुर के कल्यानपुर स्थित बिठूर रोड पर लगी इंटर सेक्टर UP78 BG 0379 करने में जुटी धड़ाके से अवैध वशूली।
अवैद्य वशूली करते जब उनका विडियो बना तो टी एस आई अखिलेश गुस्से में आग बबूला होते हुए पत्रकार की बाईक में ही तमाम कमियां ढूंढने लगे।
इंटर सेक्टर पर मौजूद टी एस आई अखिलेश व उनके सहयोगी सिपाही मुकेश कुमार चेकिंग के नाम पर धड़ाके से हर प्वाइंट पर करते हैं अवैध वशूली।
वायरल विडियो मे साफ देखा जा सकता है कि जिस प्वाइंट पर इंटर सेक्टर गाड़ी खड़ी है उसी रोड पर तमाम देहात परमिट की 77 नंबर की गाड़ियां चलती है।
जबकि अभी UP77 AT 5274 आटो से 3000 हजार रूपए लेकर छोड़ दिया गया जिसकी फोटो भी आप वायरल विडियो मे देख सकते हैं।
[17/06, 4:51 pm] +91 82994 56583: ब्रेकिंग बुलंदशहर
बुलंदशहर: पत्नी की हत्याकर लाश को घर में बंद कर पति हुआ फरार
कमरे में पड़ी मिली रीता की लाश, पति राजू दो बच्चों को लेकर फरार
सिकन्द्राबाद औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी करता था बदायूं निवासी राजू
5 साल पहले हुई थी रीता और राजू की शादी, पुलिस फॉरेंसिक टीम मौके पर
किराये के कमरे में रहता था राजू, शव पोस्टमार्टम को भेज जांच में जुटी पुलिस
सिकन्द्राबाद कोतवाली की औद्योगिक क्षेत्र चौकी क्षेत्र के सांवली गांव का मामला
[17/06, 4:51 pm] +91 82994 56583: कानपुर
दादा नगर पुल के पास बनी बस्ती में लगी आग मची अफरा-तफरी मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम
आग बुझाने का कर रही प्रयास आग लगने का कारण नहीं हो पाया साफ
[17/06, 4:51 pm] +91 82994 56583: हैलो…अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेंगे”: 112 नंबर पर आई कॉल, क्राइम ब्रांच ने प्रयागराज से दो भाइयों को उठायाl FTR
‘हेल्लो… हम भाई अतीक अहमद और अशरफ की मौत को ज़ाया नहीं जाने देंगे। हम उनकी हत्या का बदला लेंगे।” यह धमकी 15 जून की रात को अज्ञात युवक ने डायल 112 नंबर पर फोन करके दी। धमकी के बाद क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम अलर्ट हो गई। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करके प्रयागराज से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।
दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों कौन हैं? धमकी देने के पीछे का मकसद क्या है? यह पता लगाने की कोशिश कर रही है। हालांकि जिस मोबाइल नंबर से 112 नंबर पर कॉल आई, वह जांच में चोरी का मोबाइल और नंबर पाया गया है। FTR
ACP दारागंज चिराग जैन ने बताया, “एक अज्ञात नंबर से 15 जून की रात को एक कॉल आई थी। यह सूचना डायल 112 के कंट्रोल रूम से दी गई। उन्होंने कहा कि काल करने वाले ने अतीक अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी दी गई है। इसके बाद क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम को अलर्ट कर दिया गया। फोन करने वाला कौन है? अभी यह नहीं पता लग पाया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस मोबाइल नंबर और मोबाइल से फोन किया गया था। वह दो दिन पहले चोरी हो गया था। उसी चोरी के मोबाइल और नंबर से कॉल कर धमकी दी गई है। FTR
सीएम योगी के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी कॉल कर धमकी देने वाले युवक ने सीएम योगी के खिलाफ भी आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की है। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को गंगा नगर के झुंसी क्षेत्र के रहने वाले दो भाइयों को उठाया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
[17/06, 4:51 pm] +91 82994 56583: 🆔कानपुर:पुलिस हिरासत में किसान की मौत, हत्या का गंभीर आरोप,ग्राम प्रधान पति की सूचना पर पहुंची थी डायल 112 पुलिस,जमीन पर खुदाई करने की शिकायत पर मिली मौत,पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर कराया शांत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घाटमपुर कोतवाली के अकबरपुर का मामला
[17/06, 4:51 pm] +91 82994 56583: लखनऊ।बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अब कक्षा एक से ही बच्चों की यूनीक आईडी बना दी जाएगी।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*