कानपुर17जनवरी2023*बेटा और बहु ने मां को जमकर पिटा शिकायत दर्ज
शिवराजपुर क्षेत्र के देवीपुर सराय गांव में बेटा बहु और नातियो ने मां जमकर पीट दिया वृद्ध मां ने पुलिस से न्याय की आस मांगी है।
सोमवार देर रात को देवीपुर सराय गांव की महिला शिवदेवी ने अपने पुत्र और एक बहु के ऊपर मारपीट प्रतारणा का आरोप लगाया है।शिवदेवी ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया की उनका पुत्र जसवंत सिंह व पत्नी कमलेशा और दो नाती रितेश और प्रांशु ने वृद्ध को जमकर पीट दिया।विरोध पर मंगलवार की सुबह भी बेटा और बहु व नातियों ने वृद्ध को दोबारा पीट दिया था।वृद्ध को घर से भाग जाने की धमकी देकर मारपीट पर आमदा हो जाते है।मारपीट में वृद्ध की सोने की कील गुम हो जाने से सदमे में थी।
थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया की मामले की जांच की जा रही है जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*