कानपुर17जनवरी*बैरी गांव की बुजुर्ग पीड़िता ने अपने लड़के को फर्जी मुकदमे से बचाने के लिए कमिश्नर से लगाई न्याय की गुहार
आपको बता दें कि कल्यानपुर के बैरी गांव की विधवा महिला ने लड़के के ऊपर फर्जी मुकदमा लगाए जाने के संबंध में पुलिस कमिश्नर बी पी जोगदंड को दी जानकारी, लगाई न्याय की गुहार। बताते चलें कि पीड़ित महिला ने बताया उसका पुत्र अभिषेक पटेल मेहनत मजदूरी करके परिवार का जीविकोपार्जन करता है। बैरी गांव के ही कुछ दबंग लोग उससे अवैध वसूली की मांग कर रहे हैं ना देने पर उसके लड़के के ऊपर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा लगवाए जा रहे हैं ।जबकि उसका पुत्र दोषी नहीं है इसी के चलते पीड़ित महिला कमिश्नर कार्यालय में कुछ छेत्री लोगों के साथ पहुंची है और न्याय की गुहार लगा रही है। न्याय न मिलने पर वहीं जान देने की धमकी भी दे रही है।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*