*कानपुर breaking*
कानपुर17अप्रैल*ऑप्रेशन लंगड़ा अभियान जारी*
कानपुर दिनांक-16/17.04.2022 की रात्रि, मुखबिर की लुटेरों के सम्बन्ध में खास सूचना पर डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति की स्वाट टीम व थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा गंगा बैराज पर सिंचाई विभाग के निर्माणाधीन भवन के पास चैकिंग में मामूर थी, कि तभी एक मोटस साइकल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिन्हें रोका गया तो मोटर साइकल न रोकते हुये भागने लगे, जिनका पीछा किया गया, अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी जिसमें मोटर साइकिल सवार एक बदमाश को पैर में गोली लगी और गिर गया, एवं दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल बदमाश से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम-*जावेद उर्फ कलवा उर्फ समीर नि0 काकादेव कानपुर नगर बताया, जावेद व उसके साथी द्वारा कुछ दिन पूर्व थाना नवाबगंज क्षेत्र में शराब सेल्समेन के साथ हुई लूट व चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था,* मौके से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद मिस कारतूस, एक अदद खोखा कारतूस, लूटा हुआ बैग जिसमें कुछ कागजात व 50,000/- रूपये नगद व एक अदद मोडिफाईड मोटर साइकिल बरामद हुयी है।* घायल बदमाश को उपचार हेतु पुलिस अभिरक्षा में हैलट अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
नई दिल्ली*रविवार, 29 जून 2025 केयूपीआजतक न्यूज चैनल पर मुख्य सामाचार*
लखनऊ29जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल परसुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
भोपल29जून25*विंध्य क्षेत्र में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल और एलायंस एयर के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक*