July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर16नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कानपुर16नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[16/11, 11:31 am] +91 96963 80285: *BREAKING*

जवासी बगिया में ग्रामीण की पीट पीटकर हत्या

मार्केट से सब्जी लेकर लौट रहे ग्रामीण को घात लगाए बैठे दबंगों ने जमकर मारा पीटा

पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने 3 आरोपियों पर मुकदमा किया दर्ज

चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जवासी बगिया गांव का मामला
[16/11, 11:37 am] Monu shivrajpur: *मथुरा विवाद से जुड़ी सभी 16 याचिकाओं पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।*

अयोध्या जन्मभूमि विवाद की तर्ज पर मथुरा विवाद का इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रायल हो रहा है।

याचिकाओं में अवैध रूप से बनी शाही ईदगाह मस्जिद को भी हटाए जाने की मांग की गई है।

शाही ईदगाह मस्जिद, यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा संघ और श्री कृष्ण जन्मभूमि संघ को पक्षकार बनाया गया है।

जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच मामले की सुनवाई करेगी।

कल्यानपुर में चोरों का आतंक

चोरों ने बंद पड़े घर को बनाया निशाना

ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपए का किया माल पार

चोरों को नहीं रहा पुलिस का खौफ

आवास विकास.1 की घटना

पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की

आसपास लगे कैमरो से फुटेज निकले
[16/11, 11:41 am] Monu shivrajpur: ♦️लखनऊ – सपा की सामाजिक न्याय यात्रा आज रवाना होगी

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दिखाएंगे हरी झंडी

समाजवादी पार्टी कार्यालय से यात्रा होगी रवाना

लोकतंत्र बचाओ एवं संविधान बचाओ जागरूकता यात्रा

जातिगत जनगणना को लेकर सामाजिक न्याय यात्रा

आज शाम 5 बजे यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे अखिलेश.
[16/11, 11:41 am] Monu shivrajpur: ♦️लखनऊ

लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली आज से होगी

16 से 22 नवम्बर तक चलेगी अग्निवीर भर्ती रैली

जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, स्टोर क्लर्क की भर्ती होगी

13 जिलों के 11 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

[16/11, 11:46 am] +91 72750 14014: *समाचार भारतवर्ष कल्याणपुर ब्रेकिंग-*

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिर्जापुर में सरकारी जमीन पर किया जा रहा हैं कब्जा

दबंग के हौसले इतने बुलंद कि जमीन पर kda का बोर्ड लगा है फिर भी कब्जा किया जा रहा हैं

शासन प्रशासन कि आँखे बंद है नही जा रही सरकारी जमीन कब्जा करने वालों पर नजर

*कब्जा हो रही जमीन अराजी संख्या 90 बतायी जा रही हैं वही कब्जा करने वाले व्यक्ति का नाम किशन कुमार बताया जा रहा हैं- सूत्र*

अब देखना होगा kda द्वारा क्या होतीं हैं कार्यवाही या ऐसे ही सरकारी जमीनों पर कब्जा होता रहेगा।

*रिपोर्ट- भूपेंद्र प्रताप सिंह*
[16/11, 11:59 am] Monu shivrajpur: *भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल को OTT पर रिकॉर्ड 5.5 करोड़ लोगों ने देखा*
[16/11, 12:04 pm] Monu shivrajpur: शमी के इस प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऐसा पोस्ट किया जो वायरल हो गया. मैच के बाद दिल्ली पुलिस ने लिखा, “मुंबई पुलिस हमें उम्मीद है कि आप लोग मोहम्मद शमी के जरिए आज किए गए हमले को लेकर उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे.”

मुंबई पुलिस ने भी दिल्ली पुलिस के पोस्ट का तुरंत जवाब दिया और लिखा, “दिल्ली पुलिस, आप अनगिनत लोगों के दिलों को चुराने के लिए धाराएं लगाना भूल गए हैं और साथ ही आपने सह-आरोपियों की लिस्ट भी नहीं दी है.” यहां मुंबई पुलिस का इशारा मैच के हीरो विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल की तरफ था जिन्हें लेकर दिल्ली पुलिस ने चुटकी नहीं ली थी. देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
[16/11, 12:25 pm] Monu shivrajpur: *कानपुर-विधानसभा की टीम 20 नवंबर को कानपुर आयेगी, टीम हैलेट, मुरारी लाल चेस्ट, कैंसर हॉस्पिटल, उर्सला और कांशीराम हॉस्पिटल का निरीक्षण करेगी, कोई कमी न हो इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है वार्डो में साफ सफाई के साथ साथ सभी कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है*
[16/11, 12:27 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: कानपुर_थाना सजेती क्षेत्र में 12 नवम्बर की रात को हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

खेतो से जानवर निकालने को लेकर चाकू मारकर की गई थी वृद्ध की हत्या।

थाना सजेती पुलिस ने 03 दिन में दबोचे तीन हत्या आरोपित ।

पड़ोस के रहने वाले सगे भाईयों व भतीजों ने वारदात को दिया था अंजाम

पकड़े गये अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही करने में जुटी

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.