कानपुर16दिसम्बर*अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक अधिवक्ता तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है -पं रवीन्द शर्मा।
*कानपुर अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बार एसोसिएशन गेट पर अधिवक्ता कल्याण जागरूकता कैंप लगा दी अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी।
जागरूकता कैंप में विशेष आमंत्रित पं रवीन्द्र शर्मा अध्यक्ष द लायर्स एसोसिएशन ने 1974 से लेकर आज तक प्रदेश में लागू अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं जिनमें प्रमुख रूप से अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना अधिवक्ता कल्याण निधि योजना वृद्धावस्था मृत्यु अनुदान योजना युवा अधिवक्ता अनुदान योजना आदि सभी अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और अधिवक्ताओं द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर देते हुये सभी को संतुष्ट किया। आगे हम सब अधिवक्ता पेंशन योजना और अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा कवर रु 500000 के लिए सभी के सहयोग से संघर्ष को गति देंगे। और जब तक उक्त योजनायें लागू नहीं हो जाती तब तक हमारा संघर्ष चलता रहेगा। हमारा कर्तव्य अधिवक्ता कल्याणकारी सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक अधिवक्ता तक पहुंचाना है।आज अधिवक्ता कल्याण निधि योजना के 117 नए सदस्य बनाए गए और 27 सदस्यों की सदस्यता बहाल कराने के साथ 3 अधिवक्ताओं के मृत्यु दावे भरे गए । कार्यक्रम का संचालन एस के सचान ने किया।प्रमुख रूप से नरेश त्रिपाठी अध्यक्ष बार एसोसिएशन हेमंत तिवारी शैलेश त्रिवेदी मो तौहीद लालू दीक्षित संजीव कपूर मोहित शुक्ला अंकुर गोयल दानिश कुरेशी शिवम गंगवार इंद्रेश मिश्रा के के यादव शुभम जोशी ।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने लक्ष्मण मेला मैदान पर गोमती के तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना की।
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है