May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर16जून23*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे

कानपुर16जून23*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे

[16/06, 5:12 pm] +91 79851 46692: *स्टार टुडे समाचार*

कानपुर ब्रेकिंग

पचास हजार रूपए लूट के शिकार पीड़ित परिवार पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार

बीते दिन 15 जून 23 को किदवई नगर थाना क्षेत्र में पीड़ित दंपति के साथ लुटेरों ने लूट करके फरार हो गए

थाना किदवई नगर पुलिस पीड़ित दंपति परिवार को सुबह से लेकर शाम तक थाने में बैठा ले रही बिना एफ आई आर दर्ज किए पीड़ित को थाने से वापस कर दिया

पुलिस कमिश्नर बी पी जोगदंड को प्रार्थना पत्र देकर किदवई नगर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न उठाते हुए पीड़ित राजिया फातिमा पत्नी हसरत हुसैन ने कहा कि मुझे किदवई नगर पुलिस से भरोसा उठ चुका है मुझे लगता है कि लुटेरों से पुलिस भी मिली हुई है

पुलिस कमिश्नर साहब ने पीड़ित की पूरी बात सुनकर एसीपी बाबू पुरवा को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी है

पीड़ित राजिया फातिमा ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि यदि मेरी एफ आई आर दर्ज कर आरोपी लुटेरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की बात कही है

*उत्तर प्रदेश हेड इंचार्ज आमिर हुसैन की रिपोर्ट*
[16/06, 5:12 pm] +91 98390 07757: संपत्ति विवाद में चकेरी पुलिस पर लगा प्लाट में ताला लगवाने का आरोप

कानपुर। फूफा और भतीजे के बीच प्लाट में कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में अब चकेरी पुलिस पर जबरन प्लाट में ताला डलवाने का आरोप लगने लगे हैं । घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि उसका मकान थाना चकेरी क्षेत्र के सानिगावा रोड अन्ना चौराह के पास एसएसबी हॉस्पिटल के बगल में प्लाट है जिसमें पीड़ित का बेटा निवास करता है। बीते दिन पीड़ित का बेटा परिवारिक शादी समारोह में अपने पुश्तैनी घर गया था जब वहां से लौटा तो विपक्षियों द्वारा प्लाट का ताला तोड़कर अंदर रखा टीवी फ्रिज अटैची और कई कीमती सामान चोरी कर लिया गया। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित के द्वारा स्थानीय पुलिस से की गई पर आरोपियों पर पुलिस द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई ।
बताते चलें थाना सजेती क्षेत्र के रहने वाले जगजीवन उर्फ दुर्गा सिंह ने 2003 में सानिगवा रोड अन्ना चौराहा एसएसबी हॉस्पिटल के बगल में एक प्लाट खरीदा था जिसकी बाउंड्री करा कर एक कमरा भी बनवाया था । दुर्गा प्रसाद ने बताया कि उस कमरे में उनका बेटा रहता था बीते दिनों दुर्गा प्रसाद के परिवार में शादी समारोह के दौरान उनका बेटा शादी समारोह में सम्मिलित होने आया था और जब वह वापस अपने प्लाट पहुंचा तो देखा कि वहां का ताला टूटा था और घर का सारा सामान गायब था। जिसकी लिखित शिकायत दुर्गा सिंह के द्वारा चकेरी पुलिस को देते हुए घर में हुई चोरी का आरोप अमित पटेल पर लगाया गया है पर दुर्गा प्रसाद की मानें तो चकेरी पुलिस द्वारा विपक्षियों से मिलीभगत कर मामले में टाला मटोली कर दी गई। वही एक प्रतिष्ठित अखबार में छपी खबर की माने तो चकेरी पुलिस के द्वारा उस प्लाट में खुद का ताला लगाया गया है जिससे दोनों पक्षों में आपस में विवाद ना बढ़े । हैरत की बात तो यह है कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बनी पुलिस अब संपत्ति विवादों में कुछ ज्यादा ही रूचि दिखाने लगी है। वैसे तो चकरी क्षेत्र में एक से एक बड़ी घटनाएं घटित हुई हैं जिनका खुलासा करना चकेरी पुलिस के लिए नाकाम साबित हो रहा है पर संपत्ति विवाद में एक पक्ष की ओर से पुलिस पर दूसरे पक्ष के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया गया है । चकेरी थाना प्रभारी ने बताया की दो पक्षों के बीच प्लाट में कब्जे को लेकर विवाद हुआ था दोनों पक्षों को न्यायालय जाने की नसीहत दे दी गई है ।
[16/06, 5:48 pm] +91 99194 65137: *कानपुर देहात ब्रेकिंग,*

आधा दर्जन दबंगो ने बीच चौराहे पर दो राहगीरों को पीटा,

अज्ञात राहगीरों को पीटकर मौके से दबंग हुए फरार,

नए कोतवाल के आने से दबंगो की दबंगई हुई शुरू,

बीच चौराहे पर गार्डो के सामने दबंगो ने राहगीरों के साथ कि पिटाई,

दबंगों की पिटाई दो राहगीर युवक गंभीर रूप से हुए घायल,

राहगीर युवक जब न्याय की गुहार लगाने थाने पहुँचे तो उल्टा ही राहगीरों को पुलिस ने थाने में बैठाया,

कोतवाली रसूलाबाद कस्बा के चौराहे का मामला,
[16/06, 6:46 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: बदायूं

➡️कॉलेज में गैंगरेप की अफवाह से हिला प्रशासन

➡️राजकीय मेडिकल कॉलेज में गैंगरेप की अफवाह

➡️एसएसपी ने तत्काल सीओ सिटी को भेजा कॉलेज

➡️जांच करने पर पूरी तरह से फर्जी निकला मामला

➡️राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने दी तहरीर

➡️अफवाह फैलाने वाले 1 व्यक्ति के खिलाफ केस

➡️सिविल लाइन क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज का मामला.

#Budaun
[16/06, 7:05 pm] +91 96530 95788: ब्रेकिंग. …

*कानपुर_महापौर प्रमिला पांडेय का फूटा गुस्सा*

बैठक में मेट्रो प्रोजेक्ट अधिकारियों पर बरसीं मेयर

हरे पेड़ों को काटने के मुद्दे पर जमकर सुनाई खरी खोटी

*जूही पुल से नौबस्ता तक मेट्रो ने कटवाए सैकड़ों पेड़*

बैठक रूम का पंखा बंद करा अधिकारियों को दी सजा

*बंद कमरे में मेट्रो अधिकारियों को कराया कैद*
[16/06, 7:26 pm] +91 94556 42384: *कानपुर देहात ब्रेकिंग*

शिवली कोतवाली पुलिस और दुष्कर्म आरोपी के बीच हुई मुठभेड़,

मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर समेत आरोपी हुआ घायल,

पुलिस ने घायल आरोपी व इंस्पेक्टर को भेजा अस्पताल,

चैकिंग के दौरान पुलिस को देख बाइक सवार आरोपी भागा,

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का किया प्रयास,

पुलिस को पीछे आता देख बाइक सवार आरोपी ने की दो राउंड फायरिंग,

आरोपी की फायरिंग से एक इंसपेक्टर हुआ घायल,

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने फायरिंग,

पुलिस की फायरिंग से दुष्कर्म का आरोपी हुआ घायल,

आरोपी के बाए पैर व इंस्पेक्टर के बाएं हाथ मे लगी गोली,

दोनों का शिवली सीएचसी में चल रहा उपचार,

कोतवाली शिवली क्षेत्र के गांव रामगढ़ नहर पुल के पास का मामला ।
[16/06, 8:05 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: ♦️लखनऊ
ऊर्जामंत्री एके शर्मा के निर्देश पर UPPCL ने गरीब उपभोक्तओं को दी बड़ी राहत।

31 जुलाई तक माफ किया गया बिजली कनेक्शन कटने-जुड़ने का शुल्क।

31 जुलाई तक 1 KW के उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन कटने-जुड़ने का शुल्क माफ़।

31 जुलाई तक कुल बकाए का न्यूनतम 25% बिल जमा करने के नियम को किया गया शिथिल।

अब सिर्फ 100 रुपये देकर गरीब उपभोक्ता जुड़वा सकेंगे अपना बिजली कनेक्शन।
[16/06, 8:25 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: जौनपुर

➡️सपा के राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा का बयान

➡️पार्टी को मजबूत करे पदाधिकारी,कार्यकर्ता- लालजी

➡️पार्टी में हर वर्ग के लोगों को जोड़े कार्यकर्ता-लालजी

➡️बीजेपी ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की-लालजी वर्मा

➡️कार्यकर्ता बीजेपी के झूठ को घर-घर जाकर करे उजागर

➡️अखिलेश यादव के नीतियों को घर घर पहुंचाये कार्यकर्ता

➡️जोनल और सेक्टर प्रभारियों की बैठक में बोले लालजी वर्मा

➡️मछलीशहर के सिदार्थ उपवन में हुई थी बड़ी बैठक.

#Jaunpur
[16/06, 8:42 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: आगरा ब्रेकिंग,,,,,

आगरा फतेहाबाद रोड पर सड़क हादसा

तेजरफ्तार बाइक सवार टकराये टेम्पो से

सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप घायल

सूचना पर थानाध्यक्ष डौकी अशोक कुमार मोके पर पहुँच घायलों को भेजा इलाज के अस्पताल

थाना डौकी क्षेत्र के टंकी नगर की घटना
[16/06, 10:00 pm] +91 6306 888 182: भूमाफियाओं ने मंदिर की जमीन में कब्जा करने की नियत से पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी, पत्रकार पहुंचा कल्यानपुर थाने कार्रवाई की मांग करने

आपको बता दें कि मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत है जहां दयानंद विहार स्थित एक सार्वजनिक मंदिर में कुछ दिनों से भू माफिया नीरज भाटिया और सचिन भाटिया कब्जा करने के प्रयास में है, जिसके चलते आज उन्होंने पत्रकार भरत पांडे को जान से मारने की धमकी दी है जिसको लेकर कई पत्रकार बंधुओं ने कल्यानपुर थाने में पहुंचकर मामले को रखा है और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करी है। बताते चलें कि बीते अप्रैल माह में भूमाफिया नीरज भाटिया और सचिन भाटिया ने 25-30 दबंगों को लेकर मंदिर परिसर में पूजा करने वाले लोगों पर ईट पत्थर लेकर हमला किया था और पत्रकार भरत पांडे को जान से मारने की कोशिश की थी जिसमें मौके पर कल्यानपुर थाने की पुलिस भी आई थी उसके बाद कल्यानपुर थाने में नीरज भाटिया और सचिन भाटिया के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हुई है पर अभी भी कल्यानपुर पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया है और ना ही इनके खिलाफ कोई कार्यवाही की गई है । उसके बाद से भू माफिया पत्रकार भरत पांडे से रंजिश मान रहे और कब्जा करने की नियत से आज भरत पांडे को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके चलते पत्रकार भरत पांडे ने कल्यानपुर थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया है और भू माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाने एवं सोसाइटी और केडीए की बीच की जो दीवार है दबंगों द्वारा तोड़ दी गई है उसको पुनः बनवाने की और अवैध दरवाजे को बंद करवाने की मांग करी है।
[16/06, 10:54 pm] +91 96530 95788: ब्रेकिंग : …..

*कानपुर_दबंगों का कहर जारी होमगार्ड पर किया जानलेवा हमला*

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

ड्यूटी से घर लौट रहा था होमगार्ड
दबंग का हुआ शिकार सिर में आईं गम्भीर चोंटें

राहगीरों ने किया बीचबचाव दी पुलिस को घटना की सूचना

मौके पर पहुंची पुलिस दबंग युवक की तलाश में जुटी

*घाटमपुर क़स्बे के जहानाबाद रोड का मामला।*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.