October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर16जनवरी2023*कई सालो से टूटी पड़ी ब्लाक की दीवार लोगो ने रास्ता बनाया

कानपुर16जनवरी2023*कई सालो से टूटी पड़ी ब्लाक की दीवार लोगो ने रास्ता बनाया

कानपुर16जनवरी2023*कई सालो से टूटी पड़ी ब्लाक की दीवार लोगो ने रास्ता बनाया

शिवराजपुर ब्लॉक के पिछले हिस्से में दीवार टूटे होने के कारण चोरियों का खतरा बढ़ सा गया हैं ब्लॉक में सचिव कार्यालयों के पीछे दीवार टूटी होने बड़ी घटना घटित हो सकती है।फिलहाल 11 जनवरी बुधवार को ब्लॉक सभागार के सचिव दीपक वर्मा के कार्यालय से सरकारी दस्तावेज चोरी हो गए।चोरों के लिए यही एक चोरी करने के बाद भागने का अहम हिस्सा रहा होगा। दीवार के टूटने से दिन भर अज्ञात लोगों का ब्लाक में आवागमन बना रहता है। लोगों का मानना है की दीवार टूटे होने से कई लोगों ने अवैध स्टैंड लगाकर पैसों की वशूली कर जेब भर रहे है। दीवार के टूटने से एक अहम हिस्सा बन चुका। रास्ता होने से ब्लाक के अधिकारियों के सॉर्ट कट रास्ता ढूंढकर निकलने का बहाना मिल रहा।वही ब्लाक के कई सचिव कार्यालय की छतें बरसात ने टपकने से लगती है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने बताया की दीवार टूटे होने की सूचना मिली है ब्लाक प्रमुख शुभम बाजपेई से इस विसय में चर्चा की गई है जल्द ही दीवार का निर्माण करवाया जायेगा।

Taza Khabar