April 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर16अप्रैल25* पनकी रोड का सिंह ढाबा फिर एक बार विवादों के घेरे में

कानपुर16अप्रैल25* पनकी रोड का सिंह ढाबा फिर एक बार विवादों के घेरे में

कानपुर16अप्रैल25* पनकी रोड का सिंह ढाबा फिर एक बार विवादों के घेरे में

पनकी रोड स्थित बंबा के पास पेट्रोल पंप के ठीक सामने रिंकू सिंह पुत्र रामे सिंह चला रहा है KDA की जमीन में अवैध ढाबा

ढाबे में उपलब्ध है 24 घंटे अंग्रेजी व देसी शराब, ढाबे की आड़ में बेची जा रही है रात भर ब्लैक शराब

घटिया खाना परोसने के बाद भी अगर ग्राहक खाने की करता है शिकायत तो उसको करना पड़ता है लड़ाई झगड़े का सामना और की जाती है उसके साथ मारपीट

सिंह ढाबे का विवादों से रहा है पुराना नाता

KDA कई बार कर चुकी है कार्यवाही, हटाया जा चुका है रोड का अतिक्रमण पर अधिकारियों में पैट होने के चलते नहीं हो पाती है कोई स्थाई करवाई

शराब के ठेके बंद हो जाने के बाद भी अगर आपको देर रात अंग्रेजी व देशी शराब चाहिए तो आप सिंह ढाबे में जाइए

क्षेत्रीय नवयुवकों को बना रहा है ढाबा संचालक रिंकू सिंह शराब का लती, ब्लैक में शराब लीजिए और ढाबे में बैठकर पीजिए देर रात तक और घटिया खाना खाईए सिंह ढाबे में

जहां एक तरफ शराब के ठेके आबकारी के नियमों के चलते 10:00 बजे के बाद बंद हो जाते हैं वहीं दूसरी तरफ पनकी रोड के सिंह ढाबे में रात भर ब्लैक में बिकती है शराब

क्या क्षेत्रीय पुलिस के और आबकारी विभाग के नहीं है यह मामला संज्ञान में??

आए दिन होती है इस ढाबे में झगड़ा, मारपीट की घटनाएं, ग्राहक अगर नशे में हो जाते हैं तो उनके साथ होती है कई अप्रिय घटनाएं

ढाबा संचालक का ऐसा कहना है कि क्षेत्रीय पुलिस और कुछ क्षेत्रीय पत्रकार हमारे हैं। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

अब देखना यह होगा कि ढाबा संचालक के ऊपर संबंधित अधिकारीगण किस प्रकार से कार्रवाई करते हैं

क्या KDA अपनी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को कब्जा मुक्त करा पाएगा और आबकारी विभाग नियम विरुद्ध अवैध शराब बेचने वालों पर कोई कार्रवाई कर पाएगा???

पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पनकी रोड स्थित सिंह ढाबे का है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.