कानपुर16अगस्त*पुलिस वाले भूले अपनी बर्दी का सम्मान
श्रवण मास के चतुर्थ व आखीरी सोमवार को बाबा बालेश्वर धाम ऐहार में कोविड 19 का पालन करते हुए श्रद्धालु अपनी श्रद्धा व आस्था के साथ बाबा बालेश्वर के दर्शन कर रहे थे तभी लालगंज कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक मनोज कुमार सहित दो कांस्टेबल ने अपनी वर्दी का सम्मान भूलते हुए श्रद्धालुओं पर हल्का बल से लाठीचार्ज किया, तभी s7 के संवादाता आदित्य वर्मा व यूपी आज तक के संवादाता एस पाल सिंह ने लाठीचार्ज को तब कवरेज करना चाहा तो उप निरीक्षक मनोज कुमार ने दोनों संवाददाताओं के साथ अबद्रता व गाली देते हुए मोबाइल छीन लिया उसके पश्चात दोनों संवाददाताओं को कोतवाल लालगंज के पास लेकर सारी बात बताई तभी अपनी वर्दी की हनक पर कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह ने दोनों संवाददाताओ की माइक आईडी लेकर तोड़ दिया और अब यह सब देख कर बातचीत की लेकिन लोगों का सवाल यह भी उठता है कि भारत में अपना चौथा स्तंभ बताने वाला मीडिया कर्मी नहीं सुरक्षित रहा पुलिसकर्मियों के हाथे तो क्या यह श्रद्धालु जनता इनसे सुरक्षित रह पाएगी यह तो आने वाली गर्भ में बात छुपी हुई है लेकिन एक तरफ यह भी देखा जा रहा है कि क्या पुलिस कप्तान रायबरेली श्लोक कुमार ऐसे उपनिरीक्षक व कोतवाल सहित दो कंस्टेबल पर कार्यवाही हो पायेगी |

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।