October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर15सितम्बर*पनकी एमआइजी रोड पर लोगों का निकलना हो रहा मुश्किल*

कानपुर15सितम्बर*पनकी एमआइजी रोड पर लोगों का निकलना हो रहा मुश्किल*

कानपुर15सितम्बर*पनकी एमआइजी रोड पर लोगों का निकलना हो रहा मुश्किल*

कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार कानपुर महानगर को सूखाग्रस्त जिला घोषित किए जाने की तैयारी चल रही थी कि मौसम ने करवट बदल कर कानपुर को किया जलमग्न आपको बताएं की मौसम विभाग की सूचना के बाद लोगों ने अपना मन बना लिया था की अब बारिश की संभावना कम नजर आ रही है साथ ही किसानों ने भी अपनी उम्मीदों पर पानी फिरते दिखने लगा था परंतु जैसा कि लोगों ने माना मौसम विभाग की सूचना को गलत साबित हुई बरसात के महीनों में अंतिम दिनों में कानपुर महानगर में लगातार होने वाली बारिश से लोग जहां खुश नजर आने लगे वही दूसरी तरफ महानगर की चौड़ी चौड़ी सड़कों में तालाब युक्त गड्ढे बनने के कारण लोगों को आवागमन करने में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ऐसा कानपुर महानगर के पनकी मे विद्युत परियोजना 660 मेगा वाट का निर्माणाधीन कार्य चल रहा है साथ ही इस परियोजना में चार चांद लगाने के लिए या परियोजना में आवागमन को सुचारू रूप से चल सके जिसके लिए दो ओवर ब्रिज पुलों का निर्माण कार्य जारी है इन ओवरब्रिजों की कछुआ चाल के चलते कानपुर महानगर के क्षेत्र पनकी में हाईवे से भारी वाहनों के आवागमन में रोरा बने दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे पुल के कारण पनकी क्षेत्र की छोटी बड़ी सड़कों में भारी वाहनों के प्रवेश से सड़कों का नजारा देखने को मिल रहा है की तालाब युक्त बनी सड़कों से लोगों का निकलना मुश्किल बना हुआ है कारण है कि भारी वाहनों के निकलने से छोटे सड़कों का टूटना गड्ढे युक्त होना वाहनों का फसना निर्माण कार्य अधूरा होने की चलते आम जनमानस को पैदल चलना मोटरसाइकिल से निकलना मुश्किल बना हुआ है वहीं लग्जरी कारों के द्वारा यदि इन सड़कों से निकला जाता है तो लगता है की पहाड़ों की सैर के लिए निकले हैं और हिचकोले खाते हुए लोगों का दर्द साफ नजर आता है पनकी की विद्युत परियोजना 660 मेगा वाट निर्माणाधीन होने के चलते क्षेत्र में विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सड़क सीवर नाली आदि का जोरो से कार्य चल रहा है वही व्यवस्थित तरीके से यातायात की व्यवस्था ना होने के कारण मुसीबतों का संकट आवासीय एरिया के लिए बना हुआ है पनकी एम. आई.जी रोड से पनकी पावर हाउस के मध्य लोगों के लिए खास तस्वीर नजर आती है यदि आप धोखे से इस सड़क से निकल पड़े तो मुसीबत हाथ में लेना समझ में आता है जबकि एमआइजी रोड से पनकी पावर हाउस को जाने वाली सड़क पर लगभग तीन बार पैच वर्क कार्य किया जा चुका है फिर भी तस्वीरों के माध्यम से आप तालाब युक्त सड़क को समझ सकते हैं की कानपुर के नगर निगम विभाग व विकास प्राधिकरण के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं वही क्षेत्र की पुलिस के द्वारा लोगों की शिकायतें मिलने के बावजूद भी यातायात व्यवस्था पर अंकुश लगाना मुश्किल हो रहा है

Taza Khabar