July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर15मई*युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल सीजन - 2 राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विमोचन किया गया।

कानपुर15मई*युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल सीजन – 2 राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विमोचन किया गया।

कानपुर15मई*युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल सीजन – 2 राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विमोचन किया गया।

कानपुर,15 मई रविवार को कानपुर के कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में आयोजित प्रेसवार्ता में युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल सीजन – 2 राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विमोचन किया गया। इस अवसर कार्यक्रम का विमोचन करने आए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय मौजूद रहे, प्रदेश प्रवक्ता वैभव गुप्ता ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि यंग इंडिया के बोल केवल एक भाषण प्रतियोगिता नहीं हैं बल्कि यह अभिव्यक्ति का मंच हैं, जिस दौर में सरकार लोगों की बोलने की स्वतंत्रता छीनने का काम रही उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए मंच व अवसर प्रदान कर रही हैं।उ.प्र. युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने बताया कि आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण जैसे अनेकों ज्वलंत मुद्दे हैं परंतु सरकार अपनी विफलताओं एवम निकम्मेपन को छुपाने के लिए इन मुद्दों पर चर्चा व बहस करने के बजाय जनता को फिजूल के मुद्दों में उलझाकर उनका ध्यान भ्रमित करने का काम कर रही हैं।जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने बताया कि युवा कांग्रेस ऐसे में यह मंच देश के युवाओं की मुखर आवाज बनेगा, यह राहुल गांधी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं, देश के आम युवाओं के वक्तव्य कौशल को बढ़ावा देना व उन्हें राजनीति की मुख्यधारा से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य व उद्देश्य हैं।
प्रतियोगिता को चार स्तर पर यानी विधानसभा, जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कराया जाएगा। प्रतियोगिता भाग लेने के लिए 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। और आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया हैं। 01 जून से लेकर 31 जुलाई के भीतर विधानसभा व जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न कराई जाएगी।
विजेताओं को युवा कांग्रेस विधानसभा, जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ता बनने का अवसर प्रदान करेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, मुकेश बाल्मीकि ,ऋषभ दुबे, अंकेश द्विवेदी, अंशुमान,विनय मिश्रा, शौर्य दरियाबादी आदि युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.