May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर15नवम्बर*जल निगम की लापरवाही से रोज हो रही लाखों लीटर पानी की बर्बादी दुकानदारों में असंतोष

कानपुर15नवम्बर*जल निगम की लापरवाही से रोज हो रही लाखों लीटर पानी की बर्बादी दुकानदारों में असंतोष

कानपुर15नवम्बर*जल निगम की लापरवाही से रोज हो रही लाखों लीटर पानी की बर्बादी दुकानदारों में असंतोष

कानपुर महानगर पनकी पावर हाउस मुख्य बाजार में बीच रोड में लीकेज पॉइंट से महीने भर से पानी बह रहा है
जिससे कि स्थानीय दुकानदारों को समस्या उत्पन्न हो रही है दुकान के आगे तक पानी भरे होने के कारण कोई ग्राहक दुकान तक सामान लेने के लिए नहीं जा पाता स्थानीय दुकानदार के द्वारा बताया गया कि यह पानी हमारे व्यापार के लिए मुसीबत बन चुका है 2 महीने से ऊपर होने को है शिकायत सूचना के बावजूद अभी तक जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इधर नहीं गया जबकि यह मुख्य मार्ग है जो कि भौती बाईपास से पनकी मंदिर और कल्याणपुर जीटी रोड तक जाती है पानी का तेज लीकेज के होने की वजह से सीसी रोड भी टूट रही है दुकानदारों को अपनी दुकान तक ग्राहकों को पहुंचाने के लिए लकड़ी का पुल बनाना पड़ रहा है अक्सर यहां पर बुजुर्ग महिलाएं बच्चे सड़क पर पानी भरा होने के कारण फिसलन से गिरते हैं और चुटहिल भी हो जाते हैं इस संबंध में पनकी उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा ने बताया कि कई बार लिखित में जल निगम को सूचना प्रदान की गई है और वहां से आश्वासन मिला है कि जल्दी इसको ठीक करा दिया जाएगा लेकिन अभी तक कोई भी कार्य हुआ नहीं पनकी पावर हाउस के दुकानदारों के बीच असंतोष बढ़ रहा है जिससे कभी भी सड़क जाम विरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैl

दुकानदारों में प्रमुख रूप से रमेश त्रिवेदी, अदभुत त्रिवेदी, निहाल सविता,अखिलेश त्रिवेदी, सनी सविता, चंद्रभान तिवारी, सत्यम गौड़ व अन्य व्यापारी मौजूद रहे

About The Author