July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर15जून*थाना पनकी के सरसई गांव में चला बुलडोजर*

कानपुर15जून*थाना पनकी के सरसई गांव में चला बुलडोजर*

कानपुर15जून*थाना पनकी के सरसई गांव में चला बुलडोजर*
प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अवैध एवं भू माफिया के खिलाफ अभियान के अंतर्गत कानपुर महानगर के ब्लॉक कल्याणपुर क्षेत्र के गांव सरसई में थाना पनकी पुलिस द्वारा आज राजस्व कर्मचारियों के निर्देशन में मौके पर टीम पहुंचकर लोगों को सूचित किया के मकान में रखे सामान को तत्काल बाहर निकालें अन्यथा मकान को गिरा दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी थाना पनकी के गोपालपुर चौकी अंतर्गत सरसई गांव में निवासी संतोष यादव पुत्र सिद्धनाथ यादव का पक्का मकान बना था जिसे राजस्व टीम के द्वारा पनकी पुलिस के सहयोग से जेसीबी के माध्यम से गिरा दिया गया लेखपाल एवं कानूनगो के द्वारा यह बताया गया यह तुम्हारा अवैध कब्जा है जिस वजह से जिलाधिकारी के आदेश पर गिराया जा रहा है जबकि मकान मालिक संतोष ने बताया कि मेरा मुकदमा काफी समय पहले से विचाराधीन था परंतु सरकारी कर्मचारियों की रिपोर्ट न लगने के कारण उसे समाप्त कर दिया गया था लेकिन फिर उसे चालू कराया गया जिसकी अग्रिम तिथि जुलाई माह को दी गई है मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कही गई परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई जबरन गिरा दिया गया मकान गिराने की नोटिस वह किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई जो भू माफिया के इशारे पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.