जिलाधिकारी अपडेट 15 अप्रैल 2023 कानपुर नगर।
कानपुर15अप्रैल*नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर डीएम व पुलिस कमिश्नर ने किया तहसील घाटमपुर का स्थलीय निरीक्षण।
जिलाधिकारी श्री विशाख जीo एवं पुलिस कमिश्नर श्री वी0पी0 जोगदण्ड द्वारा संयुक्त रूप से नगरीय निकाय, नगर पालिका घाटमपुर की चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तहसील घाटमपुर स्थित कैप्टन सुखवासी देवी इंटर कॉलेज में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम ,पोलिंग पार्टी रवानगी /वापसी स्थल, मतगणना स्थल एवं तहसील में बनाए गए नामांकन स्थलों का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित उप जिलाधिकारी घाटमपुर को तैयारियों के संबंध में निम्न आवश्यक निर्देश दिए गए :-
◆ स्ट्रांग रूम की समस्त खिड़कियों को पूर्ण रूप से बंद करा दिया जाए । स्ट्रांग रूम के गेट को भी बदला दिया जाए इसके अतिरिक्त मतपेटियों को रखने के लिए व्यवस्थित तरीके से मार्किंग कराना सुनिश्चित किया जाए।
◆ पोलिंग पार्टी रवानगी एवं वापसी स्थल , पार्किंग स्थल व अन्य स्थानों में सुव्यवस्थित तरीके से बैरिकेटिंग कराना सुनिश्चित किया जाए।
◆ मतगणना कक्ष एवं सम्पूर्ण प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे
लगवाना सुनिश्चित किया जाए।
◆ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद घाटमपुर को निर्देशित किया गया कि मतगणना स्थल में पेयजल हेतु पानी के टैंकर की व्यवस्था कराते हुए पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट लगाना सुनिश्चित किया जाए।
◆ नामांकन कक्ष के बाहर साइनेज लगाया जाए कि उस कक्ष में किस वार्ड सख्या से किस वार्ड तक का नामांकन किया जायेगा।
◆ नामांकन प्रक्रिया की फीडिंग में कोई बाधा न उत्पन्न हो इसके लिए अतिरिक्त बिजली बैकअप की व्यवस्था कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी घाटमपुर को दिए।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया