कानपुर14नवम्बर23*अमिताभ ठाकुर को आपत्तिजनक शब्द: साइबर सेल सक्रिय।
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के महाराजपुर थाने के हेड कांस्टेबल पद्माकर द्विवेदी तथा एडीसीपी आकाश पटेल के बीच हुए विवाद में कानपुर जा कर हस्तक्षेप करने पर एक व्यक्ति द्वारा उन्हें वर्णवादी सोच वाला बता कर उनके संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला कानपुर नगर के साइबर सेल को संदर्भित किया गया है.
इस व्यक्ति ने यूट्यूब पर #amitabhthakur और उनकी सनक नाम से 5.53 मिनट का एक विडियो अपलोड कर अमिताभ ठाकुर को खरी खोटी सुनाते हुए वर्णवादी सोच के कारण इस मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही थी.
इस संबंध में उनके द्वारा शिकायत करने पर आज एसीपी चकेरी अमर नाथ ने उन्हे बताया कि मामला साइबर सेल को भेजा गया है जिनके द्वारा दोषी व्यक्ति की तलाश की जा रही है.
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन