ब्रेकिंग न्यूज़
कानपुर14नबम्बर*जौनपुर का रहने वाला है यह युवक लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाता है,
जौनपुर का रहने वाला है यह युवक लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाता है, ऐसा ही एक मामला बिधनु थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीनदयाल पुरम हुआ पति अशोक कुमार ने बताया कि वह कॉन्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं 30-10-2021 को जब घर आए तो पता चला कि उनकी पत्नी घर पर नहीं है आसपास पूछने पर पता चला कि किसी युवक के साथ गई है युवक जगदीश कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी शाहगंज साबा पुरम जौनपुर उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है अशोक कुमार गुप्ता का कहना है की साथ में ₹20000 नगद वह ₹100000 के जेवर भी ले गई है आरती अपनी दो बच्चियों को भी स्वीटी 5 वर्ष और आराध्या 2 वर्ष को छोड़ गए हैं
More Stories
लखनऊ4अगस्त25* डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में लगाया जनता दर्शन*
लखनऊ4अगस्त25*इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में ‘दीक्षारंभ 2025’ कार्यक्रम आयोजित*
प्रयागराज4अगस्त25* गंगा और यमुना ने धारण किया रौद्र रूप,भयावह हो रही हालत,बाढ़ और अंधेरे में डूबे 180 गांव*