October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर14दिसम्बर23* जय प्रकाश नगर में ग्रामीणों के घरों के ऊपर से गुजर रही जर्जर पड़ी हाईटेंशन लाइन।

कानपुर14दिसम्बर23* जय प्रकाश नगर में ग्रामीणों के घरों के ऊपर से गुजर रही जर्जर पड़ी हाईटेंशन लाइन।

बिल्हौर अपडेट

कानपुर14दिसम्बर23* जय प्रकाश नगर में ग्रामीणों के घरों के ऊपर से गुजर रही जर्जर पड़ी हाईटेंशन लाइन।

जर्जर लाइन के नीचे बसे घरों में रहने वाले छोटे बच्चो,
बुजुर्गो और माताओं बहनों की जान के साथ

स्थानीय बिजली विभाग कर रहा खिलवाड़

बिल्हौर टाउन क्षेत्र के बिजली विभाग में लापरवाह कर्मचारी
और अधिकारी के वजह से हो सकता है बड़ा हादसा।

कई बार समाचार पत्रों और एप्लीकेशन व ट्वीटर के माध्यम

से जानकारी देने के बाद महीनो पहले लिया था अधिकारियों ने संज्ञान

लेकिन सर्वे करने आए अधिकारियों के द्वारा मांगे गए पैसे,

पैसे न देने पर कार्यवाही के नाम पर दिखा दिया ठेंगा।

जर्जर पड़ी हाई टेंशन लाइन अंग्रेजो के जमाने की दिख रही

कई बार लाइन टूटने पर विभाग के अधिकारियों को

जानकारी देने पर ज्वाइंट लगाकर काम चला देते है और बदलने के लिए हो जाते मौन

आंधी पानी से घरों में उतरते करंट से पालतू पशुओं की जा चुकी है जाने

अब इंसानों की जान के जाने का कर रहे इंतजार,

योगी सरकार के द्वारा जर्जर लाइन पर नई लाइन डालने का पूर्व में जोरो से चला था अभियान

लेकिन इस हाईटेंशन लाइन के लिए विभाग के अधिकारी द्वारा मांगे गए थे पैसे।

पूरा मामला बिल्हौर टाउन एरिया के छोटी बाजार का है।

Taza Khabar