January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर14जुलाई23*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

कानपुर14जुलाई23*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[14/07, 4:16 pm] Monu shivrajpur: ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं एक्रिपाम योजना, सस्य विज्ञान विभाग
च०शे०आ०कृषि एवं प्रौ०वि० वि०,कानपुर।
दिनांक- 14.07.2023
अधिकतम (डिग्री०से०) : 34.2 (-1.3)
न्यूनतम तापमान (डिग्री०से०) : 26.0 (+0.4)
सापेक्षिक  आर्द्रता अधिकतम : 92 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 67 प्रतिशत
हवा की औसत गति : 3.7 कि०मी०/घंटा
हवा की दिशा-  उत्तर पश्चिम
वर्षा (मि०मी०) : 0.6
पूर्वानुमान  :
च० शे० आ० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कानपुर एवं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण दिनांक 14-19 जुलाई 2023 को तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बर्षा होने की संभावना है।

डॉ०यस०यन०सुनील पांडेय
कृषि मौसम वैज्ञानिक/नोडल ऑफिसर
[14/07, 4:21 pm] Monu shivrajpur: 🆔सम्भल – लेखपाल का रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, लेन देन की बातचीत का वीडियो हुआ वायरल, संभल तहसील में तैनात है लेखपाल खुसरो जब्बाद, रिश्वतखोरी में पहले भी निलंबित हो चुका लेखपाल.
[14/07, 4:21 pm] Monu shivrajpur: 🆔कानपुर- पनकी थाने से लूट और चोरी की केस डायरी गायब,पनकी थाने के दारोगा ने दर्ज कराई एफआईआर , पूर्व में तैनात रहे 5 दारोगाओं पर एफआईआर दर्ज,गायब हुई दोनों केस डायरी 2016-17 में दर्ज हुई थी FIR, केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी.
🆔लखनऊ- वजीरगंज में वाहन चोरी के गैंग का खुलासा , 6 वाहन चोर और कबाड़ी गिरफ्तार किए गए, चोरी की 2 दर्जन के करीब बाइक बरामद हुई.
[14/07, 4:37 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग

विकास नगर में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद ।।
[14/07, 4:48 pm] Monu shivrajpur: *महाराष्ट्र-*

*भारी मंथन के बाद महाराष्ट्र में विभाग बँटे-*

अजित पवार को वित्त मिला !!

Taza Khabar