October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर14अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से कानपुर की खास खबरें

कानपुर14अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से कानपुर की खास खबरें

[13/10, 21:17] MS Yadav Knp: *थाना पनकी के पांडु नदी में दो मोटरसाइकिल सवार युवक गिरकर हुए लापता*

कमिश्नरेट कानपुर थाना पनकी चौकी क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया के पनका बहादुर नगर कला पुरवा गांव में पार्टी में शामिल होने के लिए पांडु नदी में अस्थाई बने पुल से दो मोटरसाइकिल सवार युवक नदी को पार करते समय अनियंत्रित होकर पांडु नदी में गिर जाने के कारण लापता हो गए कला का पुरवा पनकी कानपुर में दोस्त अधिवक्ता विजय उपाध्याय के यहां जन्मदिन पार्टी में शिरकत करने जा रहे थे गांव का संपर्क मार्ग दूर होने के कारण यह लोग गांव के नजदीक नदी पर बने अस्थाई पुल से नदी पार करते समय मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी जिससे लापता हो गए गांव के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्परता से खोजबीन शुरू की गई लेकिन उनका कोई पता न चल सका रात भर प्रयास करने के बावजूद पता न चलने पर सरकारी गोताखोर और पीएसी के जवानों की तैनाती कर दी गई थी पुलिस ने मौके पर उसकी मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया था परंतु अंधेरा होने के कारण सुबह तक इंतजार किया जाता रहा गोताखोरों की मदद से लापता हुए दोनों युवकों को लगभग 200 मीटर दूरी पर बरामद कर लिए गए प्राइवेट गोताखोरों ने दोनों युवकों को खोजने के लिए ₹10000 राशि की मांग की कि शीघ्र ही उन दो युवकों को खोज निकाल लिया जाएगा प्राइवेट गोताखोरों की मदद से ही उन दोनों युवकों को खोज निकाल लिया गया घटना के होने की सूचना परिजनों को मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए जिससे मोटरसाइकिल की निशानदेही पर पता चला कि तौफीक पुत्र चांद मोहम्मद उम्र 18 वर्ष व सलमान पुत्र मोहम्मद हाफिज उम्र 27 वर्ष ट्रांसपोर्ट नगर ढकना पुरवा थाना बाबू पुरवा के निवासी थे जो 12 अक्टूबर की रात लगभग 10:00 बजे के करीब अपने मित्र के घर जन्मदिन पार्टी में शिरकत करने जा रहे थे लोगों की सूचना पर तत्काल पुलिस को जानकारी मिल जाने के कारण लगातार प्रयास करने पर युवकों की शिनाख्त व लाश की बरामदगी कर ली गई है अन्यथा पता नहीं चल सकता था गांव के लोगों के द्वारा बताया गया कि इस अस्थाई पुल से गांव के लोगों का आना-जाना बना रहता है कारण है कि गांव तक पहुंचने के लिए लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गांव पहुंचना पड़ता है जिस कारण अस्थाई पुल का सहारा लेकर लोग जान जोखिम में डालकर निकलते हैं जहां कई घटनाएं हो चुकी हैं परंतु इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है जबकि इसके माध्यम से काफी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है कई गांव का संपर्क मार्ग बना हुआ है फिर भी प्रशासन की लापरवाही के चलते मौत का पुल बन जाता है इस जगह पर कई प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं परंतु क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का भी ध्यान नहीं देने के कारण जनता में असंतोष बना हुआ है चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया सतीश यादव ने बताया की देर रात लापता हुए दोनों युवक प्राइवेट गोताखोरों के माध्यम से खोज निकाला गया है जिनका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है शिनाख्त हो जाने के कारण परिजन को घटना का सही पता चल सका है इस पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है की जन्मदिन की पार्टी मनाने जा रहे बाइक सवार युवक पांडु नदी पर बने अस्थाई पुल को पार करते समय नदी में जा गिरे। मामले की जानकारी पर गोताखोरों की मदद से लापता हुए दोनों युवकों के शव दो सौ मीटर की दूरी पर बरामद कर लिए। और युवकों की बाइक को भी पुल से कुछ दूरी पर झाड़ियों में फंसी मिली जिसे बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवकों की की पहचान बाबू पुरवा निवासी तौफीक पुत्र चांद वह सलमान पुत्र मोहम्मद हाफिज के रूप में हुई दोनों पनका बहादुर नगर निवासी अधिवक्ता दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाने जा रहे थे
[13/10, 21:18] MS Yadav Knp: *दाल फैक्ट्री में स्टोरेज टैंक के फटने से मजदूर की मौत*

कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी अंतर्गत चौकी पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइड नंबर 3 बुंदेलखंड एग्रो दाल मिल में 2 मजदूर दब गए जानकारी के अनुसार पनकी साइड नंबर 3 में दाल मिल फैक्ट्री है आज सुबह तकरीबन 8:00 बजे फैक्ट्री में काम करने के दौरान स्टोरेज रैक के फटने से दाल का भंडारण दो मजदूरों पर जाकर गिरा जिसमें कि दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए जिनमें से एक की मौत हो गई
रिंकू यादव (22) पुत्र मान सिंह यादव जनपद हमीरपुर के लालपुर कांधा गांव निवासी थे बलवीर (45) गुजैनी कानपुर नगर के निवासी यह दोनों आज सुबह 8:00 बजे फैक्ट्री में काम कर रहे थे तभी अचानक तेज धमाके के साथ स्टोर टैंक के फट जाने से उनके ऊपर दालों का ढेर जमा हो गया फैक्ट्री कर्मियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल भेजा जहां पर रिंकू यादव को मृत घोषित कर दिया गय जबकि बलवीर को गंभीर चोटें आई अस्पताल में भर्ती है पुलिस द्वारा सूचना पाकर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहां पर रोते हुए रिंकू यादव के पिता मान सिंह यादव ने बताया कि रिंकू घर से रुपए कमाने के लिए 1 माह पूर्व निकला था आज पहला दिन ही था हमारे बेटे का इस फैक्ट्री में काम करने का हमारे बेटे की मौत यहां उसे ले आई रिंकू पहले शिखर गुटखा कंपनी में कार्यरत थे हादसे के बाद फैक्ट्री के मजदूर साथी कर्मचारी मिल को बंद करके फरार हो गए मौके पर पुलिस ने फैक्ट्री में इस धमाके की घटना के जांच संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है साथ ही फैक्ट्री के मालिक द्वारा जानकारी की जा रही है की घटना का कारण क्या है मजदूर साथियों द्वारा बताया गया की स्टोरेज टैंक में दाल की भारी मात्रा हो जाने के कारण टैंक फट गया है जिस कारण बालवीर व रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं अन्य मजदूर भी घटना की चपेट में आ जाते परंतु काम के कारण हुए मौके पर नहीं थे पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

Taza Khabar