राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर और मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम के संयुक्त समन्वय से दि. 13.1.2026 को एक फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मेदांता हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा संस्थान कर्मियों की बीपी, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी, फेफड़ों की कार्यक्षमता एवं बोन मिनरल डेंसिटी आदि विभिन्न जांचे निःशुल्क की गईं। संस्थान कर्मियों ने स्वास्थ्य कैंप में बड़ी संख्या में शामिल होकर विभिन्न जांचों का लाभ उठाते हुये बीमारियों के निदान हेतु वरिष्ठ चिकित्सकों से परामर्श लिया।
इस अवसर पर प्रो.सीमा परोहा, निदेशक ने कहा कि स्वास्थ्य को संयमित जीवन शैली द्वारा ठीक रखा जा सकता है। किसी भी प्रकार की समस्या को नजर अंदाज करना भविष्य में घातक हो सकता है। समय पर दवा का सेवन एवं चिकित्सकों के निर्देशों का पालन करके स्वस्थ रहा जा सकता है।
गुरूग्राम से आई टीम में कार्डियोलाजिस्ट, डॉ. दीपांशु राव, फिजीशियन, डॉ.भव्या बंसल एवं
अन्य चिकित्सकों की टीम के साथ डिप्टी मैनेजर, श्री अनुराग द्विवेदी मुख्य रूप से उपलब्ध रहे।
इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों में श्री विनय कुमार, श्री अनूप कनौजिया, श्री संजय चौहान, डॉ.अशोक कुमार, श्री महेन्द्र कुमार, श्री विवेक प्रताप सिंह, श्री अखिलेश कुमार पांडे एवं श्री कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती मल्लिका द्विवेदी, श्री दया शंकर मिश्र और श्री उमेश चंद्र पांडे का उल्लेखनीय योगदान रहा।
(अखिलेश कुमार पांडेय)
मो. 9984364957

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें