September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर13मार्च*डुप्लीकेट टीवी को ब्रांडेड मोहर लगाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कानपुर13मार्च*डुप्लीकेट टीवी को ब्रांडेड मोहर लगाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कानपुर13मार्च*डुप्लीकेट टीवी को ब्रांडेड मोहर लगाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

आज डीसीपी वेस्ट सर की एसओजी टीम व थाना बजरिया की टीम ने संयुक्त रूप से एक ऐसे गैंग का खुलासा किया जो डिमांड पर किसी भी ब्रांड का नकली टीवी 9000 ₹-10000 में उपलब्ध करा देता था और टीवी की 1 साल की वारंटी भी देता था।
टीवी पर स्टीकर और सॉफ्टवेयर उसी ब्रांड का होता था। इस संदर्भ में पुलिस ने ऐसे टीवी बेचने वाले और उसकी आपूर्ति करने वाले कुल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अनस नाम का व्यक्ति अपने पिता मोहम्मद रफी के साथ अब तक पिछले 1 साल में 70 से अधिक टीवी बेच चुका है। इन्हें साधारण टीवी स्टीकर और सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने वाला अभियुक्त प्रतीक भी गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इस तरह के कुल 20 टीवी भी बरामद किए गए हैं। इन अभियुक्तों के और कनेक्शन की जानकारी की जा रही है।