November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर13दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ खास खबरें

कानपुर13दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ खास खबरें

[13/12, 12:35 pm] Monu shivrajpur: कानपुर। *थाना बिल्हौर अन्तर्गत पिकअप सवार अज्ञात चोरों द्वारा दो भैंसो को पिकअप पर ले जाने सम्बन्धी प्रकरण मीडिया अपडेट-*

प्रकरण में अवगत कराना है कि सुरेश पाल पुत्र गया प्रसाद पाल निवासी ग्राम रसूलपुर की भैंसे जीटी रोड के किनारे हाईवे पर बधती हैं। समय करीब रात 1:00 बजे एक पिकअप UP 84 AT 0286 सवार अज्ञात चोरों द्वारा उनकी दो भैंसों को पिकअप पर लाद लिया गया। तभी वहां सो रहे सुरेश पाल उपरोक्त की आंख खुल गई, जिसे देखकर वह दौड़कर पिकअप पर पीछे चढ़ गए और शोर मचा दिया। जिसे सुनकर गांव के कुछ अन्य लोग भी आ गए। मौका पाते ही पिकअप सवार अज्ञात व्यक्ति भैंस समेत गाड़ी को भगा ले गए। पिकप सवार अज्ञात बदमाशों का पीछा करने के दौरान सुरेश पाल उपरोक्त के चोटें आईं हैं। स्थानीय लोगों, पीआरवी 112 और थाना पुलिस द्वारा उक्त पिकअप का पीछा करने पर अज्ञात व्यक्ति पिकअप को गदनपुर आहार गांव से कुछ दूरी पहले छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए। दोनों भैंस तथा पिकअप बरामद कर ली गई है। सुरेश पाल उपरोक्त का उपचार सीएचसी बिल्हौर से रेफर के पश्चात हेलेट अस्पताल में चल रहा है। प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। मोटर साइकिल एवं बुलेट चोरी से संबंधित कोई घटना नहीं हुई है।
[13/12, 12:45 pm] +91 98898 56609: कानपुर ब्रेकिंग

एनुअल फंक्शन के नाम पर अभिभावकों से की गई जमकर वसूली

ऐसा कौन सा कानून है विद्यालय में जिसके चलते एनुअल फंक्शन के नाम पर की गई जमकर वसूली लाखों रुपए की अभिभावकों से

विद्यालय में लगभग ढाई सौ बच्चों की रहती उपस्थित

विद्यालय प्रबंधन में सत्ता पक्ष के नेताओं को बुलाकर लूटी जमकर वाह वाही

सत्ता पक्ष के नेताओं के आगे शिक्षा विभाग द्वारा भी नहीं लिया जा रहा संज्ञान वसूली का

विद्यालय प्रबंधन ने प्रति बच्चों से की गई वसूली ₹700 की सूत्र

जबकि विद्यालय प्रबंधन द्वारा फीस के नाम पर जमकर वसूली जाती है मोटी रकम अभिभावकों से

विद्यालय प्रबंधन द्वारा ही बच्चों को दी जाती है किताबें ऊंचे दामों पर

बिना मानक की धड़ले से विद्यालय प्रबंधन ने लगा रखी है कई गाड़ियां बच्चों को ढोने के लिए

आखिरकार शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कब लिया जाएगा मामले को गंभीरता से विद्यालय प्रबंधन की वसूली का

उत्तरीपुरा क्षेत्र में रविवार को मनाया गया था निजी विद्यालय में एनुअल फंक्शन
[13/12, 1:05 pm] Monu shivrajpur: Kanpur। *थाना सजेती अन्तर्गत ग्राम धरमंगदपुर में चारा मसीन से चारा काटते समय महिला की हुई मृत्यु प्रकरण मीडिया अपडेट।*

आज दिनांक 13.12.2023 सुबह लगभग 06.00 बजे ग्राम धरमंगदपुर निवासी श्री मती विद्योतमा पत्नी सौरभ सिंह उम्र 40 वर्ष की चारा मसीन पर चारा काटते समय मशीन में साल फस जाने से मशीन से गर्दन कटकर मृत्यु हो गई है, मौके पर स्थानीय पुलिस द्वारा पहुंचकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर बॉडी को मोर्चरी भिजवाया जा रहा है, लॉ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।
[13/12, 1:05 pm] Monu shivrajpur: Kanpur। *थाना किदवईनगर के संजय वन चौकी क्षेत्र प्रकरण मीडिया अपडेट-*

प्रकरण में अवगत कराया गया है कि उक्त घटना के जानकारी करने के लिए पीड़ित युवक से संपर्क किया गया तो पीड़ित युवक द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 13.12.2023 को थाना चौकी पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी परंतु आज उन पीड़ित युवक से संपर्क करने पर पीड़ित युवक के पारिवारिक जनों द्वारा फोन उठाया गया एवं बताया गया कि पीड़ित युवक अदनान अभी घर पर नहीं है घर पर आने पर चौकी भेजा जाएगा पीड़ित युवक से घटनास्थल एवं घटना के सही समय की जानकारी कर जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Taza Khabar