कानपुर13दिसम्बर23*थाना कलक्टरगंज अन्तर्गत एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु प्रकरण अपडेट*
आज दिनांक 13.12.23 को श्री आशीष कुमार पुत्र श्री छोटू लाल निवासी मकान नंबर 64/109 गडरिया मोहाल थाना हरबंश मोहाल कानपुर नगर द्वारा थाना हाजा पर आकर लिखित सूचना दिया कि आज मैं सुबह अपने पार्किंग नंबर 05 पर आया तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 65 वर्ष है जो मृत अवस्था में एक्सप्रेस रोड पार्किंग नंबर 05 के पास पड़ा है। जो भिखारी है और आस- पास भीख मांग कर खाता पीता था। इस सूचना पर थाना हाजा से उप निरीक्षक श्री अरुण कुमार व कांस्टेबल शेट्टी निगम मय पंचायत नामा जिल्द तथा अन्य कागजात के मौके पर रवाना है। मृतक अज्ञात पुरुष उम्र 65 वर्ष के शव के पंचायत नामा की कार्यवाही उपनिरीक्षक श्री अरुण कुमार द्वारा की जा रही है। लॉ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है। शेष कुशलता है।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*