कानपुर13अप्रैल*इंडस इंजीनियरिंग कॉलेज के 31 छात्रों का कपारो मारुती कंपनी ने किया चयन
नौकरी पाकर उत्साहित विद्यार्थियों के खिले चेहरे
बिल्हौरः कानपुर के तहसील बिल्हौर अंतर्गत बिल्हौर नगर में स्थित इंडस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन और ऑटोमोबाइल के 31 विद्यार्थियों का कपारो मारुति कंपनी के द्वारा किया गया चयन। आपको बता दे कि अभी हाल ही में फेरी इन्फोटेक कंपनी आदि अन्य विभिन्न कंपनियों के द्वारा संस्थान के कई विद्यार्थियों का चयन किया गया था। संस्थान में ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट के द्वारा नियमित रूप से छात्र छात्राओं को एंप्लॉयमेंट के लायक बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता रहता है और समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को आमंत्रित कर विद्यार्थियों को नौकरी दिलाने में सहयोग किया जाता है जिसके चलते दिनांक 13 अप्रैल 2022 को कपारो मारुति लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने कॉलेज कैंपस पहुंच पॉलिटेक्निक फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं का लिखित और मौखिक इंटरव्यू लिया। अंत में विद्यार्थियों के प्रस्तुतीकरण को देखते हुए कंपनी के द्वारा 31 विद्यार्थियों का चयन कर लिया गया। विद्यार्थियों में नौकरी पाकर उत्साह दिखा और खिले चेहरे। उक्त अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ एन एस परमार, डीन शैक्षणिक अनंत कुमार सिंह, डीन ह्यूमन रिसोर्सेज विजय कुमार दीक्षित, रजिस्ट्रार धीरज जोशी के साथ-साथ प्लेसमेंट सेल के हेड विशाल बाजपेयी आदि मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें