कानपुर नगर सूचना विभाग
कानपुर12सितम्बर23* मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रण*
*कानपुर नगर, दिनांक 12 सितम्बर, 2023 (सू0वि0)*
सहायक निदेशक मत्स्य कानपुर नगर एन0के0 अग्रवाल ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में सर्न्दभित योजनान्तर्गत प्राप्त योजनाओं में निजी भूमि तालाब निर्माण अनु०जाति वर्ग, रियरिंग यूनिट अनु०जाति वर्ग, बैकयार्ड आर०ए०एस० महिला वर्ग एवं मोटर साइकिल विद आइस बाक्स महिला वर्ग में कम आवेदन प्राप्त होने के कारण उक्त परियोजनाओं में आवेदन प्राप्ति हेतु पुनः विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in को दिनांक 15 सितम्बर, 2023 से खोले जाने का निर्णय/निर्देश निदेशक मत्स्य, उ०प्र० लखनऊ द्वारा प्राप्त हुआ है। उक्त के क्रम में निर्देशित वर्ग के इच्छुक व्यक्तियों से परियोजना में चयन हेतु अपेक्षा है कि योजना में चयन हेतु पोर्टल पर आवेदन जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से करे। विस्तृत जानकारी मत्स्य विभाग कार्यालय, विकास भवन, द्वितीय तल, कक्ष सं0-05 व 06 रावतपुर, कानपुर नगर से कार्य दिवस मे प्राप्त की जा सकती है।
——————-
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*