[12/12, 1:09 pm] Monu shivrajpur: *श्री कृष्ण जन्म स्थान पर श्रीकृष्ण के पसंदीदा पेड़ लगाने की SC ने मंजूरी दी*
यूपी सरकार की प्राचीन वन क्षेत्र पुनर्जन्म योजना को SC की मंजूरी
श्री कृष्ण जन्म स्थान पर अंग्रेजों के लगाए गए कीकड़ जैसै पेड़ों के बजाय कदंब,पीलू, तमाल,बरगद,अर्जुन पलास, खिरनी जैसे पेड़ लगाए जायेंगे
[12/12, 1:09 pm] Monu shivrajpur: *दिल्ली*
*मोदी सरकार ने CEC और EC विधेयक में संशोधन का प्रस्ताव रखा है।*
इसमें CEC और EC को सुप्रीम कोर्ट के जज के बराबर लाया जाएगा।
साथ ही ‘सर्च कमेटी’ में कानून मंत्री और केंद्र सरकार के दो सचिव शामिल होंगे।
[12/12, 1:10 pm] Monu shivrajpur: *केरल*
*गवर्नर खान दिल्ली के लिए तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट जा रहे थे,*
रास्ते में SFI के कुछ लोगों ने कथित तौर पर उनके वाहन को टक्कर मार दी
घटना के तुरंत बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने मीडिया से बातचीत की
बातचीत में सीएम पर उन्हें मारने के लिए गुंडे भेजने के आरोप लगाए
[12/12, 1:23 pm] +91 96530 95788: बिग ब्रेकिंग – सचेंडी क्षेत्र के भौती प्रतापपुर में दिल्ली नंबर कार से पकडी गई कई किलो गांजे की खेप
दूसरे जिले से गांजे की सप्लाई पहुंचाने के लिए जा रहे थे गांजा तस्कर आरोपी
कार से दो लड़के दो लड़कियां हुई गिरफ्तार
कार चालक ने तेज रफ्तार कार में आग लगने से हाईवे किनारे भीमसेन रोड पर प्लांट में खड़ी कर दी थी कार
कारके बोनट और व बैगों में छुपा कर लेजाया जा रहा था गांजा
क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने पकड़ा तस्करों को पूछताछ के लिए ले गई थाना सचेंडी पुलिस।
[12/12, 3:01 pm] Monu shivrajpur: *ED ने छगन भुजबल के खिलाफ केस लिया वापस*
ED बोली- उसे भुजबल के खिलाफ दायर की हुई अपनी ही याचिका नहीं मिल रही है.
5 माह पहले ही छगन, शरद पवार से बगावत कर महाराष्ट्र की BJP सरकार में मंत्री बने थे.
[12/12, 4:34 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग
अशोक नगर फातिमा कान्वेंट स्कूल का गिरा गेट
गेट के नीचे दबी बच्ची हुई लहूँलुहान स्कूल वालो ने नहीं कराया इलाज
तड़पती रही बच्ची परिजनों का स्कूल वालो पर लापरवाही का आरोप
[12/12, 4:41 pm] Monu shivrajpur: कानपुर
➡फोन बनाने से मना करने पर ग्राहक ने निकाली तलवार
➡मोबाइल न बनने से नाराज ग्राहक ने तोड़ा अपना फोन
➡दुकानदार से सिरफिरे युवक ने नए फोन की मांग की
➡नए फोन की मांग करने पर दुकानदार से हुई कहासुनी
➡सिरफिरे युवक का तलवार लहराते वीडियो हुआ वायरल
➡बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपुरा गांव का मामला
#Kanpur
[12/12, 4:48 pm] Monu shivrajpur: कानपुर। *मीडिया अपडेट-थाना स्वरुपनगर*
थाना स्वरूप नगर की चौकी बैनाझावर क्षेत्र मे दिनांक 12.12.2023 को समय करीब 10:30 बजे कुमारी उद्यान गर्ल्स इंटर कॉलेज अशोक नगर थाना स्वरूप नगर कानपुर नगर की कक्षा 4 की छात्रा कुमारी नव्या उम्र 9 वर्ष पुत्री राजकुमार यादव निवासी 75/ 210 पान दरीबा थाना अनवरगंज कानपुर नगर जो इंटरवल के दौरान खेलने के लिए कॉलेज परिसर में मैदान में गई थी जहां लोहे का गेट स्वतः ही गिर गया जिससे मौके पर मौजूद नव्या उपरोक्त के सिर में चोट आ गई। इसके संबंध में कॉलेज प्रशासन द्वारा कुमारी नव्या के पेरेंट्स को सूचना दी गई जो मौके पर उपस्थित आए तथा बच्ची को हैलेट अस्पताल ले जाकर उसका उपचार कराया। बच्ची पूर्णतया स्वस्थ है तथा उसके पिता राजकुमार द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध लापरवाही के सम्बन्ध मे दिया गया है। जांच की जा रहीं हैं, स्कूल बन्द होने कारण कल सुबह स्कूल के CCTV कैमरा आदि चेक कर प्रकरण में जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।कानून एवं शान्ति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
[12/12, 4:54 pm] Monu shivrajpur: भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा ने कहा, “मैंने पहले कहा था कि मैं CM रेस में नहीं हूं, अब मैं बताता हूं कि मैं मंत्रिपद की रेस में भी नहीं हू।”
[12/12, 4:54 pm] Monu shivrajpur: #WATCH नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अपने बयान पर कहा, “…आप सचमुच इसे जहन्नुम में ले जा रहे हैं…यदि पृथ्वी पर स्वर्ग है, तो वह यहीं है, यहीं है, यहीं है लेकिन स्वर्ग के लिए क्या किया गया? जब दूसरे राज्यों में चुनाव हो रहे हैं तो जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं? वे कहते हैं आतंकवाद खत्म हो गया, क्या आतंकवाद वाकई खत्म हो गया? क्या हमारे जवान मारे नहीं जा रहे?…दिल दुखता है अंदर से… मैंने प्रधानमंत्री से साफ कहा कि आपको हम पर भरोसा नहीं है और हमें आप पर भरोसा नहीं है। तो हम उस भरोसे को कैसे बनाएं? पीएम ने जवाब दिया कि “दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी को दूर करना है।” लेकिन क्या आज तक दूरियां कम हुई हैं?…यह हमारी गलती नहीं है। हम खड़े रहे हैं और जब तक सांस रहेगी इस देश के साथ खड़े रहेंगे। हम किसी अन्य राष्ट्र के साथ खड़े नहीं होंगे। लेकिन हमारा भी सम्मान करें, हमारा भी दिल जीतने की कोशिश करें।”
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें