*कानपुर नगर, दिनांक 12 जुलाई, 2023 (सू0/वि0)*
कानपुर12जुलाई23*खाद्य पदार्थो में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम सम्बन्धी समिति की बैठक सम्पन्न हुआ।
मा0 सभापति उ0प्र0 विधान परिषद श्री अरूण पाठक की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में खाद्य पदार्थो में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम सम्बन्धी समिति की बैठक सम्पन्न हुयी, बैठक में समिति के सदस्य मा0 एम0एल0सी0 श्री अक्षय प्रताप सिंह, डा0 रतन पाल सिंह एवं मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरूण, मा0 विधायक श्री महेश त्रिवेदी, श्री सुरेन्द्र मैथानी, जिलाधिकारी श्री विशाख जी सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
*बैठक में दिये गये महत्वपूर्ण निर्देशः-*
◆ जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा मिड्डे मील सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित होने वाले खाद्यान्न, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा वितरित होने वाले पुष्टाहार की आंगनबाडी केन्द्रो, विद्यालयों में तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रेण्डम जांच करायी जाये तथा नमूने संग्रहित किये जाये। मानक के विपरीत पाये गये नमूनो में संबंधित के विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।
◆ मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 15 दिन में यह सुनिश्चित कराया जाये कि जनपद में जितने भी रजिस्टर्ड नर्सिंग होम संचालित है उनमें रिसेप्शन पर एक बोर्ड डिस्प्ले किया जाये, जिसमें नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन नम्बर, किन-किन बिमारियों का इलाज किया जाता है, नर्सिंग होम में कितने बेड की मान्यता है, प्रबन्धक का नाम व मोबाइल नम्बर तथा विभाग का हेल्प लाइन नम्बर अंकित हो और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाये, जिस संचालक द्वारा बोर्ड प्रदर्शित नही किया जाता है उसके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।
◆ खाद्य पदार्थो में मिलावट और नकली दवाओं की रोकथाम हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जो नमूने जांच हेतु एकत्र किये जा रहे है वह जनपद की आबादी को देखते हुये बहुत कम है, इसमें वृद्वि की जाये ज्यादा से ज्यादा नमूने एकत्र किये जाये जिससे जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम लगे।
◆ राशन की दुकानों में तौल की जांच करायी जाये तथा राशन प्राप्त कर रहे व्यक्तियों सें फीड बैक भी लिया जाये, जिससे कही पर भी कम राशन प्राप्त होने की शिकायत न प्राप्त हो।
◆ विगत 03 वर्षो में अबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बनने के कौन-कौन से स्थान चिन्हित किये गये है और विभाग द्वारा उसकी रोकथाम हेतु क्या कार्यवाही की गयी है समिति को अवगत कराया जाये।
◆ आयुष विभाग द्वारा जनपद की 103 फार्मेसी की जांच करायी जाये, नमूने संग्रहित कर उसकी जांच करायी जाये तथा उसकी रिपोर्ट समिति को उपलब्ध करायी जाये।
◆ औषधि प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाये कि प्रत्येक मेडिकल स्टोर में नशीली दवाओं के क्रय करने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण दर्ज हो, इसकी रेण्डम जांच करायी जाये तथा यदि दवा विक्रेताओं द्वारा ऐसा नही किया जाता है तो उनके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।
◆ जो भी नमूने संग्रहित किये जाये वो मानक के विपरीत पाये जाने पर शीघ्र उस पर कार्यवाही हो, प्रकरण किसी स्तर पर लम्बित न रहे इसकी समीक्षा कर यह सुनिश्चित कराया जाये।
———————-
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*