कानपुर12अक्टूबर23*खंड विकास घाटमपुर में मेरी माटी मेरा देश अम्रत कलश यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कानपुर संबाद दाता घाटमपुर खंड विकास अधिकारी विनायक सिंह ने बताया कि आजादी का अम्रत महोत्सव योजना अंतर्गत जनपद में मेरी माटी मेरा देश अम्रत कलश यात्रा कार्यक्रम आज घाटमपुर तहसील अंतर्गत खंड विकास घाटमपुर के समस्त ग्राम पंचायतों में संरक्षित अम्रत कलश को खंड विकास घाटमपुर संग्रह स्थल पर संरक्षित किया गया अम्रत कलश सग्रहल स्थल पर कार्यक्रम के दौरान खंड विकास घाटमपुर के खंड विकास अधिकारी विनायक सिंह एडीओ पंचायत विनोद झा एवं एडीओ गण प्रमुख क्षेत्र पंचायत इंद्रजीत सिंह कुशवाह समस्त ग्राम विकास अधिकारी गण समस्त प्रधान गण एवं सभी पंचायत सहायक गण उपस्थित रहे जिसमें बीर शहीदों के परिवार जनों का सम्मान एवं पन्च प्रण की शपथ दिलाई गई इसके बाद सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान गणों ने खंड विकास मुख्यालय में अपने अपने कलश सग्रहल स्थल पर रखें गए
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*