जिलाधिकारी अपडेट 12 अक्टूबर 2023 कानपुर नगर।
कानपुर12अक्टूबर23*आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जनपद के विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी नवरात्र, दुर्गा पूजा, रामलीला आयोजन एवं दशहरा मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जनपद के विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्रों की जोन वार तथा ग्रामीण क्षेत्रों की की विकास खंड वार की गई तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई।
बैठक में उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए :-
• नगर निगम क्षेत्रांतर्गत समस्त जोनल अधिकारी, नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषदों के अधिशासी अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में दुर्गा पूजा, रामलीला एवं दशहरा मेला आयोजन स्थलों को चिन्हित कर उनकी समुचित रूप से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें तथा आयोजन के दौरान पेयजल एवं मोबाइल शौचालय की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
• समस्त अधिशासी अधिकारी, लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम यह सुनिश्चित करें कि जनपद में दुर्गा पूजा, रामलीला एवं दशहरा मेला आयोजन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। ताकि कार्यक्रम में आने वाले जन सामान्य को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
• केस्को तथा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्य स्थलों के ढीले/लटके एवं जीर्ण-शीर्ण विद्युत तारों को शीघ्रताशीघ्र समुचित रूप से व्यवस्थित कराया जाए तथा कर्य की प्रगति के संबंध में प्रतिदिन फोटोग्राफ के माध्यम से पहले एवं बाद की स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आयोजन स्थलों के पांडालों में विद्युत सुरक्षा के मानकों का अनुपालन एवं जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाए।
• मुख्य अग्निशमन अधिकारी तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अग्निशमन एवं विद्युत विभाग की संयुक्त टीमें बड़े आयोजन स्थलों पर तैनात की जाएं।
• सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत निर्मित की जाने वाली विभिन्न खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए।
• अपर जिलाधिकारी, नगर यह सुनिश्चित करें कि आयोजन स्थलों में किसी प्रकार की असुविधा होने पर उन स्थलों के वार्डन संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तत्काल समाधान कराना सुनिश्चित करें एवं आयोजन स्थलों पर समन्वय स्थापित किए जाने हेतु सिविल डिफेन्स की तैनाती सुनिश्चित करें।
• जिन विभागों द्वारा विभागीय कार्यों हेतु रोड कटिंग की गई है, उन सड़कों को तत्काल रिस्टोर करने के निर्देश दिए गए ताकि त्यौहार के दौरान जन समान्य को असुविधा न हो।
• जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत/नगर पालिका तथा नगर निगम के जोनल अधिकारी विसर्जन स्थलों में पर्याप्त जलापूर्ति एवं घाटों की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, समस्त अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*