May 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर11फरवरी- द्वितीय शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत

कानपुर11फरवरी- द्वितीय शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत

कार्यालय- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर। (विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अन्तर्गत गठित)

कानपुर11फरवरी- द्वितीय शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत

दिनांक- 11.02.2023दिन- द्वितीय शनिवार को माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दिये गये दिशा – निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर के तत्वाधान एवं माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर श्री संदीप जैन, की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय, कानपुर नगर में कोविड प्रोट्रोकॉल का पालन करते हुये राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें आपराधिक शमनीय वाद, वैवाहिक वाद, सिविल वाद, मोटर – दुर्घटना वाद, राजस्व वाद, आरबीट्रेशन वादों के साथ- साथ बैंक व बीमा कम्पनी में लम्बित वादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह – समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया।
मा0 प्रशासनिक न्यायामूर्ति, श्री सौरभ श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्जवलन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम सब लोग राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन पर यहा एकत्र हुए है और हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कर लोक अदालत को सफल बनाया जाए।

इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय श्री अरविन्द कुमार मिश्रा, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (उत्तरी) श्री राकेश कुमार शुक्ला, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (दक्षिणी) श्री ध्रुव कुमार तिवारी, नोडल अधिकारी ऱाष्ट्रीय लोक अदालत श्री प्रथमकान्त, एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश /सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शुभी गुप्ता सहित जनपद न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण व बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संदीप जैन द्वारा – ..02..वाद, श्रीमान पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण उत्तरी द्वारा..84…वाद, श्रीमान पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, दक्षिणी द्वारा …117….वाद, श्रीमान प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय द्वारा…59….वाद, का निस्तारण किया गया इस प्रकार जनपद न्यायालय, कानपुर नगर के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा कुल …29090 ….वादों का निस्तारण कर कुल 267839813=00 रु0 धनराशि दिलायी / वसूल की गयी, प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा कुल – 72977 वादो का निस्तारण किया गया। इस प्रकार जनपद कानपुर नगर में कुल – 103684 वादो का निस्तारण कर कुल 32,14,56,016=00 रु0 धनराशि दिलायी / वसूल की गयी तथा जनपद न्यायालय के अधिकारीगण द्वारा ..19..आरबीट्रेशन वादो का निस्तारण किया गया।

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का संचालन श्री प्रथमकान्त, नोडल अधिकारी, लोक अदालत एवं श्रीमती शुभी गुप्ता /अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश /सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर द्वारा किया गया।

About The Author