May 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर11जुलाई*अग्निवीर भर्ती की तैयारी में मेहनत व मशक्कत के साथ लगे हुए युवक

कानपुर11जुलाई*अग्निवीर भर्ती की तैयारी में मेहनत व मशक्कत के साथ लगे हुए युवक

कानपुर11जुलाई*अग्निवीर भर्ती की तैयारी में मेहनत व मशक्कत के साथ लगे हुए युवक0

केंद्र सरकार द्वारा चल चलाई जा रही देश रक्षा योजना के नाम से नई योजना अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत देश के युवा नौजवान अपनी देश रक्षा के लिए अपना योगदान देने के लिए भर्ती की तैयारी में प्रतिदिन कड़ी मेहनत व मशक्कत के साथ लगे हुए हैं वही प्रतिदिन प्रातः कालीन घर गांव से निकलकर अच्छे सड़क मार्ग व नहर पट्टी पर मिलकर एक साथ समय के अनुसार तैयारी करने में लगे हुए हैं देश के युवाओं के लिए नई पहल लेकर केंद्रीय योजना या यूं कहें केंद्र सरकार की योजना अग्निवीर भर्ती 2022 चलाई गई है जिसमें युवाओं के द्वारा अपनी योग्यता व क्षमता के आधार पर भर्ती होकर देश की रक्षा की सौगंध लेकर भर्ती योजना का स्वागत कर रहे हैं इसी कड़ी में कानपुर महानगर के थाना सचेंडी अंतर्गत गांव विनौर के युवाओं द्वारा नहर पट्टी पर कसरत व दौड़ को प्रतिदिन मेहनत के साथ कर रहे कर रहे थे कि आज दिनांक 10 जुलाई 2022 को थाना सचेंडी के थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह अपने क्षेत्र के अग्नि वीरो की सुरक्षा एवं बकरीद के अवसर पर किसी प्रकार की असुविधा व अशांति न उत्पन्न हो इसी को लेकर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे की गश्त के दौरान ही राह चलते अग्निवीर भर्ती योजना के अंतर्गत नौजवान नहर पट्टी पर दौड़ लगा रहे थे जिन्हें रोककर थानाध्यक्ष सचेंडी विनोद कुमार सिंह ने उन्हें भारतीय योजना के अंतर्गत सुझाव एवं कुछ नए टिप्स देकर उनकी मेहनत व मशक्कत के साथ परीक्षा में सफलता हेतु प्रश्नों को उनके समक्ष रखकर योग्यता संबंधी भर्ती में सफलता पाने के लिए उन्हें उत्साहित किया गया साथ ही रुक कर उन सभी युवाओं को जिनकी कुल संख्या 36 थी जो थाना बिनौर गांव के निवासी थे उन्हें पूरी सुरक्षा एवं साहस के साथ तैयारी में सात बने रहने का आश्वासन दिया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बधाई दी और उन्हें आश्वस्त किया कि किसी प्रकार से असुविधा होने पर आप संपर्क कर सकते हैं थाना अध्यक्ष सचेंडी विनोद कुमार सिंह द्वारा सहयोग करने वाले पुलिस अधिकारी को क्षेत्रीय लोगों द्वारा एवं युवाओं के द्वारा उनकी प्रशंसा की गई थानाध्यक्ष सचेंडी विनोद कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक विमल सिंह एवं चौकी प्रभारी रणधीर सिंह के साथ अन्य पुलिस वालों मौजूद रहा

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.