April 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर11अप्रैल25 अनवरगंज - मांधना एलीवेटेड ट्रैक निर्माण का टेंडर शीघ्र होगा

कानपुर11अप्रैल25 अनवरगंज – मांधना एलीवेटेड ट्रैक निर्माण का टेंडर शीघ्र होगा

कानपुर11अप्रैल25 अनवरगंज – मांधना एलीवेटेड ट्रैक निर्माण का टेंडर शीघ्र होगा

निर्माण कार्य शुरू होते ही शहर वासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति 2 वर्षों में पूर्ण होगी अनवरगंज से मंधना एलिवेटेड ट्रैक परियोजना”*
मंडलायुक्त, के. विजयेंन्द्र पाण्डियन

कानपुर नगर 11 अप्रैल, 2025

कानपुर के विकास को तेज़ गति देने तथा दक्षिणी क्षेत्र के सुगम यातायात प्रदान करने वाली महत्वपूर्ण परियोजना अनवरगंज से मांधना १६.२५ किलोमीटर एलिवेटेड ट्रैक परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ करके पूरा करने हेतु समस्त विभागों को निर्देश दिए गए हैं। यह बात मण्डलायुक्त के. विजयेंन्द्र पाण्डियन ने मंडलायुक्त शिविर कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने बताया कि रेलवे की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ज़रीब चौकी सेतु का शासनादेश और भूमि अधिग्रहण की स्वीकृति प्राप्त होते ही टेंडर आमंत्रित कर लिए जाएँगे। पहले चरण में अटल बिहारी नए रेलवे स्टेशन के निर्माण के ‘डिजाइन’ इत्यादि के लिए टेंडर आमंत्रित करने हेतु 16 अप्रैल 2025 को खोले जाएँगे। उन्होंने बताया कि कार्य शुरू होने के पश्चात कल्याणपुर और रावतपुर स्टेशन समाप्त हो जाएँगे, जिससे शहर वासियों को जाम से निजात मिलेगी।
उक्त निर्माण कार्य 2 वर्षों में पूरा होगा। इस दौरान रेल यातायात मांधना से संचालित होगा और कुछ लंबी दूरी की ट्रेन वैकल्पिक मार्ग से चलेंगी। निर्माण कार्य समय से शुरू हो और निर्धारित समय से पूर्ण हो इसके लिए जिला प्रशासन का सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि रेल ट्रैक के मध्य में विभिन्न यूटिलिटी शिफ्टिंग समय से कराए जाने के लिए सभी विभागों की एक समिति बनाया जाए जिसके माध्यम से रेलवे को हर संभव सहयोग करते हुए शिफ़्टिंग कार्य निर्माण आरम्भ होने से पूर्व कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए।
मंडलायुक्त ने परियोजना निदेशक कानपुर मेट्रो अरविन्द मीणा को रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर विश्वविद्यालय के सामने बीज भंडारण कृषि भूमि में बनने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी के नाम से नए रेलवे स्टेशन को मेट्रो के दोनों स्टेशनो -विश्वविद्यालय और एस. पी. एम. से स्काई वॉक के द्वारा कनेक्ट करने की योजना बनाने के लिए निर्देश दिए। वर्तमान की सभी क्रासिंग मार्ग की अधिकतम चौड़ाई का उपयोग में लेन के लिए अभी से कार्य किया जाए।
आयुक्त ने निर्देश दिए कि नगर आयुक्त और मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग इन मार्गो को टीम बनाकर सर्वे करवा कर कार्य योजना तैयार कर लें।
बैठक में उपायुक ट्रैफ़िक,उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण , नगर आयुक्त सुधीर कुमार ,नीरज श्रीवास्तव,पूर्वोत्तर रेलवे की उप मुख्य अभियंता मानसी मित्तल, अपर जिला मजिस्ट्रेट भूमि -अध्याप्ति तथा कानपुर मेट्रो के परियोजना निदेशक समेत अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.