January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर11अक्टूबर*बदनामी का भय दिखाकर 20 लाख की रंगदारी मांगने वाला चढ़ा काकादेव पुलिस के हत्थे*

कानपुर11अक्टूबर*बदनामी का भय दिखाकर 20 लाख की रंगदारी मांगने वाला चढ़ा काकादेव पुलिस के हत्थे*

कानपुर11अक्टूबर*बदनामी का भय दिखाकर 20 लाख की रंगदारी मांगने वाला चढ़ा काकादेव पुलिस के हत्थे*

कानपुर-थाना काकादेव के एन ब्लॉक रानीगंज निवासी एक युवक और उसकी पत्नी के मोबाइल पर एक अन्जान नम्बर से एक वीडियो वायरल करने की लगातार धमकी आ रही थी,वीडियो वायरल करके बदनाम करने की धमकी देकर 20 लाख की रंगदारी मांग रहा था जब इस मामले की शिकायत संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी से की गई तो उन्होंने अपनी विशेष जांच टीम लगा दी।

विशेष जांच टीम के निरीक्षक मो0 नईम खान ने बड़ी ही सूझ-बूझ से अपना नेटवर्क दौड़ाकर उ0नि0 पवन कुमार हेड कांस्टेबल जितेंद्र और दिलीप के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त शनि शर्मा उर्फ देव पुत्र प्रमोद कुमार निवासी नेबिलगंज अछल्दा जनपद औरैया को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त के पास से मोबाइल फ़ोन उक्त वीडियो और एक पैन कार्ड बरामद हुआ है

अभियुक्त पर आईपीसी की धारा 385,507,67 में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक की जा रही है।

Taza Khabar