July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर10सितम्बर*वाइन शॉप सेल्समैन पति द्वारा पत्नी की गला रेत कर की हत्या*

कानपुर10सितम्बर*वाइन शॉप सेल्समैन पति द्वारा पत्नी की गला रेत कर की हत्या*

कानपुर10सितम्बर*वाइन शॉप सेल्समैन पति द्वारा पत्नी की गला रेत कर की हत्या*

कमिश्नरेट कानपुर नगर पनकी थाना क्षेत्र के साइड नंबर 3 मैं वाइन शॉप सेल्समेन ने अपनी पत्नी की गला रेत कर की गई हत्या मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा मामला है पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी क्षेत्र के साइड नंबर 3 में वाइन शॉप के सेल्समैन द्वारा अपनी ही पत्नी की गला रेतकर हत्या कर बोरी में फेंका काशीराम कॉलोनी में किराए के मकान पर पवन कुमार कठेरिया पत्नी सीबा और 12 वर्ष की बच्ची तनवी भी साथ रहती है पवन कुमार कठेरिया साइड नंबर 3 में बने वाइन शॉप में सेल्समैन के पद पर काम करता था आसपास के लोगों ने बताया बीते मंगलवार को पत्नी सीबा दुकान पर आई थी किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद पवन ने पत्नी की बेरहमी से पीट कर गला रेत कर हत्या कर दी और बोरी में भरकर फेंकने की फिराक में था बड़े भाई महेंद्र कुमार उर्फ दीपक शुक्ला गंज निवासी को पवन कुमार ने देर रात फोन मिलाकर दुकान पर बुलाया और कहा 4 से 5 लोग लेते आना बड़े भाई महेंद्र कुमार को जब किसी बड़ी अनहोनी का शक हुआ तो महेंद्र कुमार ने ठेके के मैनेजर अंकुर सिंह को और पनकी पुलिस को सूचना दी सुबह जब पनकी पुलिस और महेंद्र कुमार अंकुर सिंह मौके पर पहुंचे तो देखा आरोपी पवन कुमार भागने की फिराक में था जब आरोपी पवन कुमार को पकड़कर पुलिस अंदर ले गई तो बोरी में महिला का शव बंधी रखी हुई थी जो पवन कुमार फेंकने जा रहा था मगर रंगे हाथों पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया हत्या का मुख्य कारण क्या है पुलिस पूरे मामले की पूछताछ के लिए पवन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है फिलहाल सच्चाई जानने के लिए ठेके के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे खंगालने के लिए पुलिस जुट गई है इस बात की खबर जब पनकी के काशीराम कॉलोनी में रहने वाले मोहल्ले के लोगों को जानकारी हुई तो घर पर पहुंचकर देखा कि उसकी बेटी तन्वी अकेले है उसकी मां शिवा मंगलवार से घर नहीं आई है वह बेचैन है जब लोगों द्वारा जानकारी की गई तो तन्वी ने बताया कि घर में अक्सर मम्मी का झगड़ा पापा से बड़े पापा की बेटी मिस्टी उम्र 5 वर्ष को लेकर झगड़ा होता था मम्मी मिस्टी को वापस मांगती थी कि उसे मुझे वापस दे दो कारण यह था की मिस्टी मेरी मम्मी की बेटी है जो बड़े पापा को पालने के लिए दी गई थी अब उसकी उम्र 5 वर्ष हो गई है जिसे मम्मी द्वारा वापस घर लाने के लिए कहा जाता था जिसमें कुछ दिन के लिए मिस्ट्री को घर लाया गया परंतु से अच्छा ना लगने के कारण व पुणे बड़े पापा के साथ जाने की जिद कर रही थी तो उसे वापस भेज दिया गया इसी बात को लेकर मम्मी पापा आपस में नाराज रहते थे मम्मी द्वारा पापा के पास तक जाने की बात कहकर घर से निकली थी और सब से वापस नहीं आए पुलिस द्वारा जब पवन से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने हत्या किए जाने की बात स्वीकार कर ली और उसने पोस्ट कर दिया कि हम भाइयों के बीच झगड़ा कराने के चलते उसकी हत्या करने को मजबूर होना पड़ा क्योंकि हमारे वाइन साहब तक आकर वह मुझे बहुत तंग किया है

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.