August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर10फरवरी*लापरवाही के कारण स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या यूपी 78 सी यू 8485 नाले में गिरी

कानपुर10फरवरी*लापरवाही के कारण स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या यूपी 78 सी यू 8485 नाले में गिरी

कानपुर10फरवरी*लापरवाही के कारण स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या यूपी 78 सी यू 8485 नाले में गिरी

थाना पनकी के चौकी क्षेत्र रतनपुर कालोनी कानपुर नगर में दोपहर के करीब गाड़ी चालक सनी राजपूत अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या यूपी 78 सी यू 8485 को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए रतनपुर चौकी क्षेत्र के सरदार अकादमी पब्लिक स्कूल के पास नाले में गिर गई आसपास जानवर चरा रहे बच्चों के द्वारा देखा गया की तेज आवाज होने पर एक गाड़ी नाले में जा गिरी बच्चों के द्वारा जोर से चिल्लाने पर पास में मौजूद लोगों ने उसे देखकर बचाने का प्रयास किया जाने लगा रतनपुर कॉलोनी चौकी प्रभारी आदेश यादव ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल लोगों की मदद से उसे बाहर निकालने की कार्यवाही की गई लोगों की मदद से रतनपुर निवासी के रहने वाले के द्वारा नाले में कूदकर गाड़ी का दरवाजा खोल कर उसे बाहर निकाला गया पुलिस को मौके पर देखकर लोगों में उसे बचाने के लिए और हिम्मत बढ़ गई दरवाजा खोलकर बाहर निकाले गए चालक सनी राजपूत निवासी आवास विकास कल्याणपुर ने बताया की मैं अपने मित्र के पास शादी के लिए कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर को आवास विकास कल्याणपुर के लिए जा रहा था की गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर नाले पर बनी पुलिया के पास टकराकर नाले में जा गिरी क्योंकि चालक सनी ही अकेले गाड़ी को चला रहा था तो जब अकेला निकला उसे पूछा गया इसमें और कोई मौजूद था तो उसने सही बात बताई कि कोई और मौजूद नहीं था मैं ही अकेला था रतनपुर चौकी प्रभारी मौजूद होकर लोगों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाल कर पूछताछ कर ली रतनपुर पुलिस की तत्परता को देखकर लोगों ने सराहना की और किसी अनहोनी न होने पर खुशी जाहिर की पुलिस को बधाइयां दी गई मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रतनपुर पुलिस द्वारा तत्परता कार्रवाई कर उसे बाहर निकाला गया जो सुरक्षित है इस मौके पर पुलिस बल चौकी प्रभारी रतनपुर आदेश यादव कांस्टेबल रविंद्र सिंह के साथ अन्य गार्ड मौजूद रहे